6 जुलाई को यूपी के 75 जिलों के 1538 परीक्षा केंद्रों में होगी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा, 5 अगस्त को परिणाम
6 जुलाई को यूपी के 75 जिलों के 1538 परीक्षा केंद्रों में होगी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा, 5 अगस्त को परिणाम
महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने शनिवार को बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के केंद्र तय कर दिए । प्रदेश के 75 जिलों के 1538 केंद्रों में छह जुलाई को परीक्षा होगी। पांच अगस्त को परिणाम आएगा।
शासन ने इस बार प्रवेश परीक्षा कराने की जिम्मेदारी रुहेलखंड विश्वविद्यालय को दी है। 6, 67,456 आवेदन मिलने के बाद अभ्यर्थियों के परीक्षा केंद्र तय हुए। इनमें 500 अभ्यर्थियों की क्षमता के 1200 और 300 तक की क्षमता के 338 केंद्र बनाए गए हैं।
सबसे अधिक केंद्र प्रयागराज में बनाए गए हैं। इसके बाद वाराणसी, जौनपुर, लखनऊ व आजमगढ़ में केंद्र बनाए गए हैं। इन जिलों से अधिक आवेदन आए थे। सबसे कम केंद्र श्रावस्ती, हमीरपुर, बलरामपुर, ललितपुर, सिद्धार्थ नगर में बनाए गये हैं।
source http://www.primarykamaster.in/2022/06/6-75-1538-5.html
Comments
Post a Comment