बीएड प्रवेश परीक्षा में इस बार भी होगी निगेटिव मार्किंग
बरेली। बीएड प्रवेश परीक्षा में इस बार भी निगेटिव मार्किंग होगी। चार सौ अंकों की परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के दो प्रश्नपत्र होंगे। दोनों प्रश्नपज्ञों में दो सौ प्रश्न पूछे जाएंगे। हर प्रश्न दो अंक का होगा।
रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने यह जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध कराई है। इसके मुताबिक पहले प्रश्नपत्र में सामान्य ज्ञान भाषा से संबंधित 50-50 प्रश्न होंगे। इसी तरह दूसरे प्रश्नपत्र में सामान्य अभिरुचि परीक्षण और विषय योग्यता के 50-50 प्रश्न पूछे जाएंगे। एक प्रश्न गलत होने पर एक तिहाई अंक काटे जाएंगे। दोनों पेपर का समय रुहेलखंड विश्वविद्यालय प्रवेश पत्र में अंकित करेगा।
विश्वविद्यालय आवेदनों में दर्ज किए गए प्रमाण पत्र व भारांक की जांच लगभग पूरी कर चुका है। परीक्षा केंद्र भी निर्धारित हो गए हैं। अब प्रवेश पत्र जारी करने की तैयारी चल रही है। बताते हैं कि विश्वविद्यालय 25 जून को प्रवेश पत्र जारी कर देगा। ब्यूरो
source http://www.primarykamaster.in/2022/06/blog-post_21.html
Comments
Post a Comment