58 विवि सीयूईटी के जरिये देंगे पीजी कोर्सों में दाखिला, 18 जून तक ही है आवेदन करने की अंतिम तारीख, आवेदन करने वालों में उप्र के छात्र सबसे आगे
58 विवि सीयूईटी के जरिये देंगे पीजी कोर्सों में दाखिला
18 जून तक ही है आवेदन करने की अंतिम तारीख, आवेदन करने वालों में उप्र के छात्र सबसे आगे
नई दिल्ली : अंडरग्रेजुएट कोर्सों के बाद देश के 58 विश्वविद्यालय अब संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) के जरिये अपने पोस्ट ग्रेजुएट (पीजी) कोर्सों में भी दाखिला देने जा रहे हैं। अब तक इनमें दाखिले के लिए देश भर के ढाई लाख से ज्यादा छात्र आवेदन कर चुके हैं। इनमें सबसे अधिक छात्र उत्तर प्रदेश से हैं। आवेदन की अंतिम तारीख फिलहाल 18 जून है।
इससे पहले देश के करीब सौ विश्वविद्यालयों ने अंडर ग्रेजुएट कोर्सों में भी दाखिले के लिए छात्रों के आवेदन लिए हैं। जिसकी परीक्षा जुलाई में प्रस्तावित है।
यूजीसी के मुताबिक विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए सीयूईटी को मिले रुझान उत्साह बढ़ाने वाले हैं। वैसे तो इनमें सिर्फ केंद्रीय विश्वविद्यालयों को ही अनिवार्य रूप से जोड़ा गया था, जबकि निजी व राज्य विश्वविद्यालयों से जुड़ने का अनुरोध किया गया था। इसके बाद तो बड़ी संख्या में निजी व राज्य विश्वविद्यालय आगे आए हैं। हालांकि यूजीसी का कहना है कि यह संख्या अगले साल और बढ़ेगी। सीयूइटी के जरिये पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सों में दाखिले के लिए इस बार 58 विश्वविद्यालय आगे आए हैं। इस दौरान बीएचयू के पीजी कोर्सों में दाखिले के लिए सबसे ज्यादा 1.23 लाख आवेदन आए है, जबकि जेएनयू में पीजी कोर्सों में दाखिले के लिए भी अबतक करीब 86 हजार आवेदन आए हैं। गौरतलब है कि छात्रों ने पीजी कोर्सों में दाखिले के लिए अलग-अलग कोर्सी और कई विश्वविद्यालयों में आवेदन किया है। यूजीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक अब तक पीजी कोर्सों में दाखिले के लिए करीब तीस लाख आवेदन किए हैं।
source http://www.primarykamaster.in/2022/06/58-18.html
Comments
Post a Comment