जाति, निवास की तरह अल्पसंख्यक प्रमाणपत्र भी बनेंगे ऑनलाइन, अल्पसंख्यक आयोग ने शासन को भेजा मैनुअल प्रक्रिया को खत्म करने का प्रस्ताव
जाति, निवास की तरह अल्पसंख्यक प्रमाणपत्र भी बनेंगे ऑनलाइन, अल्पसंख्यक आयोग ने शासन को भेजा मैनुअल प्रक्रिया को खत्म करने का प्रस्ताव
लखनऊ : प्रदेश में जाति, निवास व आय प्रमाणपत्रों की तरह अब अल्पसंख्यक समुदाय के होने का प्रमाणपत्र भी अब ऑनलाइन बनेंगे। राज्य अल्पसंख्यक आयोग ने प्रमाणपत्र बनाने की प्रक्रिया को ऑनलाइन करने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा है।
वर्तमान में अल्पसंख्यक समुदाय में आने वाले मुस्लिम, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी और ईसाई धर्म के लोगों के लिए अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया मैनुअल है। यही नहीं इसमें प्रमाणपत्र जारी करने समयसीमा भी तय नहीं है। इससे समुदाय के लोगों को प्रमाणपत्र के लिए बार-बार तहसील व जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ते हैं।
राज्य अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन अशफाक सैफी ने बताया कि सिख, बौद्ध, जैन और ईसाई समुदाय के कई लोगों ने शिकायत दर्ज कराई थी कि अधिकारी अल्पसंख्यक प्रमाणपत्र बनाने में रुचि नहीं दिखाते हैं। वहीं, दूरदराज के जिलों में अधिकारियों को अल्पसंख्यक प्रमाणपत्रों की जानकारी भी नहीं है। ऐसे में प्रमाणपत्र बनवाने में समस्याएं हो रही हैं। सैफी ने बताया कि इन समस्याओं के समाधान के लिए आयोग ने शासन को प्रमाणपत्र ऑनलाइन बनवाने और मैनुअल प्रक्रिया को खत्म करने का प्रस्ताव भेजा है।
source http://www.primarykamaster.in/2022/08/blog-post_28.html
Comments
Post a Comment