अटकी तैनाती : नवनियुक्त 36590 शिक्षकों के विद्यालय आवंटन में कुछ और इंतजार
उप्र में 69 हजार शिक्षक भर्ती के दूसरे चरण में जिन 36 हजार 590 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिए उन्हें अभी तैनाती के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। वैसे तो सभी शिक्षकों को दिसंबर के पहले ही हफ्ते में जॉइनिंग मिल गई है, लेकिन उनके स्कूलों का आवंटन नहीं हो पाया है।
आवंटन सबसे पहले दिव्यांगों और महिलाओं का होगा। इन्हें स्कूल चुनने का विकल्प भी दिया जाएगा। इसके बाद ही बाकी को आवंटन होगा। यूपी के शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि नवनियुक्त शिक्षकों की तैनाती में अभी और समय लगेगा।
source http://www.primarykamaster.in/2021/01/36590.html
Comments
Post a Comment