प्रयागराज। विभिन्न मांगों को लेकर बेसिक शिक्षा परिषद में दिव्यांग अभ्यर्थियों का धरना शुक्रकर को भी जारी रहा। अभ्यर्थी मांग पर अड़े हुए हैं कि 69 हजार शिक्षक भर्ती के तहत आरपीडब्ल्यूडी एक्ट 2016 का पालन करते हुए उन्हें चार फीसदी आरक्षण का लाभ दिया जाएगा। साथ ही श्रवणहस एवं दृष्टिबाधित दिव्यांग अभ्यर्थियों की बची हुई सीटों को चलन क्रिया बाधित अभ्यर्थियों से भर जाए। अभ्यर्थियों का दावा है कि पिछली भर्तियों की 1350 बैक लॉग की सीटें हैं।
source http://www.primarykamaster.in/2020/12/69000_26.html
Comments
Post a Comment