माध्यमिक : पुरस्कार पाने वाले नौ प्रधानाचार्य व एक शिक्षक को सेवा विस्तार लखनऊ : राष्ट्रीय व राज्य शिक्षक पुरस्कार पाने वाले नौ प्रधानाचार्य व एक अध्यापक को सेवा विस्तार देने के आदेश बुधवार को माध्यमिक शिक्षा विभाग ने जारी कर दिए। 31 मार्च, 2020 को सेवानिवृत्त हो रहे ये शिक्षक अब 65 वर्ष की आयु तक अध्यापन कार्य कर सकेंगे। राजकीय स्कूलों के शिक्षकों को पांच वर्ष और एडेड माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकों को तीन वर्ष का सेवा विस्तार दिया गया है। जिन 10 प्रधानाचार्य व अध्यापकों को सेवा विस्तार दिया गया है, उनमें राजकीय बालिका इंटर कालेज, छोटी जुबली, लखनऊ की प्रधानाचार्य वीना चौहान, टेक्निकल इंटरमीडिएट कालेज, लखनऊ के प्रधानाचार्य डा. देवेंद्र कुमार गर्ग शामिल हैं। source http://www.primarykamaster.in/2021/04/blog-post_1.html