इलाहाबाद हाईकोर्ट में शिक्षा महकमा हुआ शर्मसार, शिक्षा निदेशक माध्यमिक अवमानना के दोषी करार
प्रयागराज : इलाहाबाद हाईकोर्ट में बुधवार को शिक्षा महकमा शर्मसार हो गया। कोर्ट को गुमराह करने और आदेश का अनुपालन न करने पर शिक्षा निदेशक माध्यमिक विनय कुमार पांडेय को कड़ी फटकार लगाई और काफी देर तक कोर्ट रूम में बैठाए रखा। हाईकोर्ट ने निदेशक को अवमानना का दोषी करार दिया है और उनके खिलाफ आरोप निíमत करते हुए कारण बताओ नोटिस दी है कि क्यों न उनके खिलाफ अवमानना कार्यवाही कर दंडित किया जाए।
निदेशक पर 26 नवंबर, 2018 को जारी निर्देश की जानबूझकर अवहेलना करने व कोर्ट को गुमराह करने का आरोप है। कोर्ट ने निदेशक को जवाब के साथ नौ अप्रैल को कोर्ट में हाजिर होने का भी निर्देश दिया है। यह आदेश न्यायमूíत सुनीत कुमार ने मीरजापुर जिले के काशीनाथ व नौ अन्य अध्यापकों की अवमानना याचिका पर दिया है।
source http://www.primarykamaster.in/2021/03/blog-post_85.html
Comments
Post a Comment