Skip to main content

कक्षा 3 से 12 के लिए लॉन्च हुईं कॉमिक बुक्स, दीक्षा पर पढ़ सकेंगे छात्र

NCERT Curriculum Based Comic Books launched 2021:  कक्षा 3 से 12 के लिए लॉन्च हुईं कॉमिक बुक्स, दीक्षा पर पढ़ सकेंगे छात्र


केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने
कॉमिक बुक्स सरकार के ऑनलाइन पोर्टल ‘DIKSHA’ पर उपलब्ध है। ऑफिशियल वेबसाइट diksha.gov.in पर या ‘DIKSHA’ मोबाइल एप्लीकेशन पर इसे प्राप्त कर सकते हैं। सीबीएसई से मान्यता प्राप्त स्कूलों के एक हजार से अधिक शिक्षकों व छात्रों ने कॉमिक बुक्स बनाने में सहयोग किया है।


केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने एनसीईआरटी की पाठ्य पुस्तकों के अध्यायों से जुड़ी 100 से अधिक पाठ्यक्रम-आधारित कॉमिक बुक्स लॉन्च किया है। इस संबंध में प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो इंडिया (PIB India) ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट करके जानकारी दी है। कॉमिक बुक्स सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों के टीचर्स और स्टूडेंट्स द्वारा तैयार की गई हैं और एनसीईआरटी द्वारा इसके पाठ्यक्रम के आधार पर डिजाइन किया गया है। इस पहल का लक्ष्य शिक्षण के माध्यम से बच्चों में सामाजिक और सांस्कृतिक संवेदनशीलता को बढ़ावा देना है।



कॉमिक बुक्स को क्लास 3 से 12. के लिए 16 विषयों के लिए तैयार किया गया है। हर कॉमिक बुक में शॉर्ट लेसन हैं, जिसके बाद वर्कशीट उपलब्ध कराई गई है। सीबीएसई के मुताबिक, कॉमिक बुक्स में पर्सनल एजुकेशन के लिए शिक्षा के परिवर्तन की शुरुआत हुई है, क्योंकि 21वीं सदी की स्कूली शिक्षा को ज्ञान, कौशल, दृष्टिकोण, मूल्यों और परिवर्तनकारी दक्षताओं पर केंद्रित किया गया है।


कॉमिक बुक्स सरकार के ऑनलाइन पोर्टल ‘DIKSHA’ पर उपलब्ध है। छात्र ऑफिशियल वेबसाइट, diksha.gov.in पर या ‘DIKSHA’ मोबाइल एप्लीकेशन पर इसे प्राप्त कर सकते हैं। बता दें कि सीबीएसई से मान्यता प्राप्त स्कूलों के एक हजार से अधिक शिक्षकों व छात्रों ने कॉमिक बुक्स बनाने में सहयोग किया है। आप यह खबर प्राइमरी का मास्टर डॉट इन पर पढ़ रहे हैं। सीबीएसई के अनुसार, यह कदम नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP 2020) के तहत उठाया गया है, ताकि स्टूडेंट्स में वैचारिक स्पष्टता सुनिश्चित करने के लिए एक परिवर्तन लाया जा सके।



source http://www.primarykamaster.in/2021/03/ncert-curriculum-based-comic-books.html

Comments

Popular posts from this blog

प्राथमिक शिक्षक संघ ने कोरोना काल में माह अप्रैल से 16 मई 2021 तक मृत 1621 शिक्षक-कर्मचारी की सूची की जारी

प्राथमिक शिक्षक संघ ने कोरोना काल में माह अप्रैल से 16 मई 2021 तक मृत 1621 शिक्षक-कर्मचारी की सूची की जारी   source http://www.primarykamaster.in/2021/05/16-2021-1621.html

अयोध्या : परिषदीय शिक्षकों की परीक्षा स्थगित, शासनादेश के विरुद्ध बताते हुए शिक्षक संघ द्वारा परीक्षा के औचित्य पर उठाया गया था सवाल

अयोध्या : परिषदीय शिक्षकों की परीक्षा स्थगित, शासनादेश के विरुद्ध बताते हुए शिक्षक संघ द्वारा परीक्षा के औचित्य पर उठाया गया था सवाल ● जिलाधिकारी के निर्णय के बाद परीक्षा स्थगित ● परिषदीय शिक्षकों की परीक्षा के औचित्य पर उठाया सवाल ● प्राथमिक शिक्षक संघ ने जिलाधिकारी से की मुलाकात ● शासनादेश का अनुपालन कराए जाने की डीएम से मांग उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष व प्रांतीय ऑडिटर नीलमणि त्रिपाठी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला अधिकारी से मिलकर 30 दिसंबर को आयोजित की जाने वाली परिषदीय शिक्षकों की परीक्षा के औचित्य पर सवाल उठाया है। फिलहाल जिलाधिकारी ने प्रकरण को गंभीरता से लेकर सकारात्मक निर्णय लेने का आश्वासन दिया है। संघ ने इस सम्बंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को भी ज्ञापन सौंपा है। जिलाध्यक्ष श्री त्रिपाठी ने बताया कि आधारशिला ध्यानाकर्षण एवं शिक्षण संग्रह मॉड्यूल पर क्विज प्रतियोगिता आयोजित किए जाने का मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिया है। प्रतियोगिता ऐच्छिक होती है बाध्यकारी नहीं। बावजूद इसके जनपद में परिषदीय शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अन...

यूपी बोर्ड : पहली बार इंटर की परीक्षा में मिलेगी कम्पार्टमेंट की सुविधा, परीक्षा में पास होने पर मार्कशीट पर नहीं लिखा रहेगा कम्पार्टमेंट

यूपी बोर्ड : पहली बार इंटर की परीक्षा में मिलेगी कम्पार्टमेंट की सुविधा, परीक्षा में पास होने पर मार्कशीट पर नहीं लिखा रहेगा कम्पार्टमेंट। source http://www.primarykamaster.in/2020/04/blog-post_98.html