Skip to main content

KV Admission- केन्‍द्रीय विद्यालय में अप्रैल से शुरू होगी एडमिशन प्रक्रिया, जानें कब आएगा शिड्यूल?

KV Admission- केन्‍द्रीय विद्यालय में अप्रैल से शुरू होगी एडमिशन प्रक्रिया, जानें कब आएगा शिड्यूल?


केन्‍द्रीय विद्यालय (Kendriya Vidyalaya) में पहली कक्षा (First Class) के लिए अप्रैल से एडमिशन (Admission) की प्रक्रिया शुरू हो जाएगाी. इसका शिड्यूल इसी माह जारी कर दिया जाएगा.


नई दिल्‍ली. केन्‍द्रीय विद्यालय (Kendriya Vidyalaya) में पहली कक्षा (First Class) के लिए अप्रैल से एडमिशन (Admission) की प्रक्रिया शुरू हो जाएगाी. केन्‍द्रीय विद्यालय संगठन (Kendriya Vidyalaya Sangathan) ने एडमिशन का पूरा शिड्यूल तैयार कर लिया है, अप्रूवल के लिए मंत्रालय भेजा गया है. अप्रूवल मिलते ही शिड्यूल जारी कर दिया जाएगा. इसके साथ ही केन्‍द्रीय विद्यालय में नया सत्र भी पहली अप्रैल से शुरू कर दिया जाएगा. गौरतलब है कि पिछले वर्ष कोरोना की वजह से एडमिशन की प्रक्रिया जुलाई में शुरू की गई थी, लेकिन इस बार प्रक्रिया में देरी नहीं की जाएगी.



केन्‍द्रीय विद्यालय संगठन (Kendriya Vidyalaya Sangathan) के अनुसार पहली कक्षा के लिए अप्रैल से एडमिशन प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया गया है. एडमिशन प्रक्रिया का पूरा शिड्यूल मार्च में जारी कर दिया जाएगा. जिसमें नोटिफिकेशन, ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेश (registration) की तिथि, रजिस्‍ट्रेशन की अंतिम तिथि, अंतिम चयन सूची जारी करने की तिथि आदि शामिल होगा. जानकारों के अनुसार एडमिशन की प्रक्रिया अप्रैल मध्‍य से‍ शुरू होने की संभावना है. इसके अलावा केन्‍द्रीय विद्यालय का नया सत्र पहली अप्रैल से शुरू हो जाएगा. हालांकि अभी तय नहीं है कि क्‍लासेस ऑनलाइन होंगी या ऑफलाइन होंगी, यह राज्‍यों की गाइड लाइन पर निर्भर करेगा. जिन राज्‍यों  में कोरोना का असर कम होगा या न के बराबर होगा, वहां पर ऑफलाइन क्‍लासेस शुरू होने की संभावना है. लेकिन जहां पर कोरोना का प्रकोप अधिक होगा, वहां पर ऑनलाइन क्‍लासेस चलाई जाएंगी.


केन्‍द्रीय विद्यालय संगठन इस वर्ष शैक्षणिक सत्र (Academic Session) में देरी करना नहीं चाह रहा है, इसलिए एडमिशन प्रक्रिया अप्रैल से शुरू की जा रही है. आप यह खबर प्राइमरी का मास्टर डॉट इन पर पढ़ रहे हैं. पिछले वर्ष कोरोना की वजह से जुलाई पहली कक्षा में एडमिशन प्रक्रिया शुरू हुई  थी, इस वजह से शैक्षणिक सत्र देरी से शुरू हुआ था. केन्‍द्रीय विद्यालय में पहली कक्षा के लिए एडमिशन प्रक्रिया देशभर में एक साथ होती है, अन्‍य कक्षाओं के लिए सीट उपलब्‍ध होने पर ही दाखिला होता है.


source http://www.primarykamaster.in/2021/03/kv-admission.html

Comments

Popular posts from this blog

प्राथमिक शिक्षक संघ ने कोरोना काल में माह अप्रैल से 16 मई 2021 तक मृत 1621 शिक्षक-कर्मचारी की सूची की जारी

प्राथमिक शिक्षक संघ ने कोरोना काल में माह अप्रैल से 16 मई 2021 तक मृत 1621 शिक्षक-कर्मचारी की सूची की जारी   source http://www.primarykamaster.in/2021/05/16-2021-1621.html

अयोध्या : परिषदीय शिक्षकों की परीक्षा स्थगित, शासनादेश के विरुद्ध बताते हुए शिक्षक संघ द्वारा परीक्षा के औचित्य पर उठाया गया था सवाल

अयोध्या : परिषदीय शिक्षकों की परीक्षा स्थगित, शासनादेश के विरुद्ध बताते हुए शिक्षक संघ द्वारा परीक्षा के औचित्य पर उठाया गया था सवाल ● जिलाधिकारी के निर्णय के बाद परीक्षा स्थगित ● परिषदीय शिक्षकों की परीक्षा के औचित्य पर उठाया सवाल ● प्राथमिक शिक्षक संघ ने जिलाधिकारी से की मुलाकात ● शासनादेश का अनुपालन कराए जाने की डीएम से मांग उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष व प्रांतीय ऑडिटर नीलमणि त्रिपाठी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला अधिकारी से मिलकर 30 दिसंबर को आयोजित की जाने वाली परिषदीय शिक्षकों की परीक्षा के औचित्य पर सवाल उठाया है। फिलहाल जिलाधिकारी ने प्रकरण को गंभीरता से लेकर सकारात्मक निर्णय लेने का आश्वासन दिया है। संघ ने इस सम्बंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को भी ज्ञापन सौंपा है। जिलाध्यक्ष श्री त्रिपाठी ने बताया कि आधारशिला ध्यानाकर्षण एवं शिक्षण संग्रह मॉड्यूल पर क्विज प्रतियोगिता आयोजित किए जाने का मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिया है। प्रतियोगिता ऐच्छिक होती है बाध्यकारी नहीं। बावजूद इसके जनपद में परिषदीय शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अन...

यूपी बोर्ड : पहली बार इंटर की परीक्षा में मिलेगी कम्पार्टमेंट की सुविधा, परीक्षा में पास होने पर मार्कशीट पर नहीं लिखा रहेगा कम्पार्टमेंट

यूपी बोर्ड : पहली बार इंटर की परीक्षा में मिलेगी कम्पार्टमेंट की सुविधा, परीक्षा में पास होने पर मार्कशीट पर नहीं लिखा रहेगा कम्पार्टमेंट। source http://www.primarykamaster.in/2020/04/blog-post_98.html