लखनऊ की कनिष्का व बलरामपुर के पुष्कर त्रिपाठी ने किया टाप, आइसीएसई 10वीं में पुष्कर त्रिपाटी ने हासिल किए 500 में ले 499 अंक
लखनऊ की कनिष्का व बलरामपुर के पुष्कर त्रिपाठी ने किया टाप, आइसीएसई 10वीं में पुष्कर त्रिपाटी ने हासिल किए 500 में ले 499 अंक
◆ 9997 प्रतिशत रहा परीक्षा परिणाम
◆ सेमेस्टर एक और दो के आधार पर किया गया मूल्यांकन
देशभर में ये चार विद्यार्थी रहे पहले स्थान पर
● कनिष्का मित्तल, सिटी मांटेसरी स्कूल, लखनऊ
● पुष्कर त्रिपाठी, जीसस एंड मैरी स्कूल एंड कालेज, बलरामपुर
● हरगुन कौर मथारू, सेंट मैरी स्कूल पुणे
● अनिका गुप्ता, शीलिंग हाउस स्कूल, कानपुर
नई दिल्ली : काउंसिल फार द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआइएससीई) ने रविवार को आइसीएसई बोर्ड के 10वीं का परिणाम घोषित कर दिया। कुल परिणाम 99.97 प्रतिशत रहा, जिसमें छात्राओं का परिणाम 99.98 प्रतिशत है। संयुक्त रूप से सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले चार विद्यार्थियों में तीन छात्राएं हैं। प्रथम तीन स्थानों पर देशभर के 110 विद्यार्थियों ने जगह बनाई है। लखनऊ की कनिष्का मित्तल व बलरामपुर के पुष्कर त्रिपाठी चार टापर में तीन छात्राएं ने संयुक्त रूप से टाप किया है।
यह मूल्यांकन सेमेस्टर एक और दो दोनों के आधार पर किया गया। इसमें इंटर्नल असेसमेंट के अंक भी शामिल हैं। 500 में से 499 (99.80 प्रतिशत) अंक पाकर पहले स्थान पर चार बच्चे रहे। दूसरे स्थान पर 498 (99.60 प्रतिशत) अंक पाकर 34 बच्चे, जबकि तीसरे स्थान पर 497 (99.80 प्रतिशत) अंक पाकर 72 बच्चे रहे।
जीसस एंड मैरी स्कूल एंड कालेज के छात्र पुष्कर त्रिपाठी ने देशभर में बलरामपुर का परचम लहराया है। बलरामपुर तहसील के धुसाह गांव के रहने वाले उनके पिता चिकित्सक डा. प्रांजल त्रिपाठी व मां डा. निधि त्रिपाठी ने बताया कि बेटा कोटा में नीट की तैयारी कर रहा है। वहीं पर है। जब रिजल्ट आया है उस वक्त वह पेपर दे रहा था। बताया कि बेटा डाक्टर बन देश की सेवा करना चाहता है। सारिया खान, राइना कौसर क्षितिज नारायण और अर्चिता सिंह 99.60 प्रतिशत अंक के साथ आल इंडिया मेरिट लिस्ट में दूसरे स्थान पर रहे। 99.40 प्रतिशत अंकों के साथ अमोघ अनंत, प्रियंवदा सिंह, अदिति, प्रखर सान्वी पुरवार, शगुन सिंह और सक्षम रस्तोगी ने तीसरा स्थान हासिल किया।
source http://www.primarykamaster.in/2022/07/10-500-499.html
Comments
Post a Comment