हर ब्लॉक में खोले जाएंगे कस्तूरबा विद्यालय : बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार)
लखनऊ : कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों (केजीबीवी) में कार्यरत वार्डन के लिए एक दिवस अभिमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया।
साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में शुक्रवार को कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) संदीप सिंह मौजूद रहे। संदीप सिंह ने कहा कि राज्य सरकार बालिकाओं की शिक्षा के सपनों को साकार करने के लिये कटिबद्ध है। केजीबीवी इस संकल्प को पूरा करने की महत्वपूर्ण इकाई है।
बेसिक शिक्षा मंत्री ने कहा कि उच्चीकरण के बाद 377 केजीबीवी में अतिरिक्त 100 बालिकाओं के पठन-पाठन एवं आवासीय व्यवस्था के लिए एकेडमिक ब्लॉक एवं बालिका छात्रावास का निर्माण कराया जा रहा है। जिसमें 20000 बालिकायें लाभान्वित हो सकेंगी।
उन्होंने कहा कि बालिकाओं की शिक्षा की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। वहीं आयोजन में जानकारी दी गई कि कस्तूरबा गांधी विद्यालय में पढ़ने वाली छात्रों को डिजीटल माध्यम से गणित सिखायी जाएगी। जिससे छात्राओं के लिए गणित को समझना सहज होगा।
source http://www.primarykamaster.in/2022/07/blog-post_76.html
Comments
Post a Comment