Skip to main content

निपुण भारत मिशन के प्रति जागरुकता कार्यक्रम 'यूपी है तैयार' संपन्न, उपमुख्यमंत्री ने दिया सुझाव - बच्चों को बेटा मानकर सिखाएं शिक्षक

निपुण भारत मिशन के प्रति जागरुकता कार्यक्रम 'यूपी है तैयार' संपन्न,  उपमुख्यमंत्री ने दिया सुझाव - बच्चों को बेटा मानकर सिखाएं शिक्षक


लखनऊ। मैं अपने शिक्षकों से हाथ जोड़कर प्रार्थना करता हूं कि वे बच्चों को अपना बेटा मानकर सिखाएं और एक-एक पर नजर रखें यह जरूरी नहीं कि सारे बच्चों की बुद्धि एक जैसी हो कोई बच्चा खराब नहीं होता। यह विचार रखे प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने।



मौका था बृहस्पतिवार को गोमती नगर स्थित एक होटल में निपुण भारत मिशन के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए बनाई जा रही योजनाओं को लेकर आयोजित कार्यक्रम 'यूपी है तैयार' का कार्यक्रम को उपमुख्यमंत्री बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। अमर उजाला इस कार्यक्रम का मीडिया पार्टनर रहा।


उपमुख्यमंत्री ने शिक्षकों से कहा कि आने वाली पीढ़ी हमारी पूंजी है, इस जिम्मेदारी को समझें। जो आज पढ़ाया है, बच्चे से पूछें कि समझ में आया या नहीं। उन्होंने कहा कि प्रगति की अंधी दौड़ में हमने अंकतालिका को सबकुछ मान लिया है। पहले जिस बच्चे का 60 प्रतिशत आता था पूरे गांव में ढोलक बजती थी, लड्डू बंटते थे कि बच्चा फर्स्ट क्लास पास हो गया है। अब फर्स्ट क्लास पाने वाला रोता है। यह स्थितियां हमने खुद तैयार की हैं। बेसिक शिक्षा विभाग आधुनिक भारत निर्माता की भूमिका में है। 


बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के सबसे महत्वपूर्ण प्रावधान फाउंडेशन लिट्टेसी एंड न्यूमरेसी के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। निपुण भारत मिशन का जो लक्ष्य लिया है, इसके अंतर्गत अब मिशन प्रेरणा को इसमें समायोजित कर दिया गया है।


एफएलन शुरू करने वाला उत्तर प्रदेश पहला राज्य

नई शिक्षा नीति के तहत निपुण भारत मिशन 2026 तक कक्षा एक से तीन तक के बच्चों को फाउंडेशनल, लिट्रेसी व न्यूमरेसी (एफएलएन) कौशल प्राप्त करने व सक्षम बनाने पर ध्यान केंद्रित करता है। उत्तर प्रदेश पहला राज्य है, जिसने एफएलन मिशन शुरू किया है। यूएस एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (यूएसएआईडी) और केयर ने इस आयोजन को समर्थन दिया है। सेंट्रल स्क्वायर फाउंडेशन, लैंग्वेज एंड लर्निंग फाउंडेशन, समग्र डवलपमेंट एसोसिएट्स विक्रमशिला सोसाइटी जैसे कई स्वयं सेवी संगठनों ने भी आयोजन में योगदान दिया।

मिशन के उददेश्यों की दी जानकारी

सेंट्रल स्क्वायर फाउंडेशन के संस्थापक, व अध्यक्ष आशीष धवन ने निपुण भारत मिशन के मॉड्यूल व उद्देश्यों के बारे में बताया यूएसएआईडी की उप निदेशक डॉ. पूनम स्मिथ श्रीन ने कहा कि आवश्यक कौशल के साथ तैयार किए गए बच्चे परिवार, समुदायों और देश के लिए प्रगति करेंगे। दूसरे सत्र में दो परिचर्चाओं का आयोजन हुआ।


source http://www.primarykamaster.in/2022/07/blog-post_29.html

Comments

Popular posts from this blog

प्राथमिक शिक्षक संघ ने कोरोना काल में माह अप्रैल से 16 मई 2021 तक मृत 1621 शिक्षक-कर्मचारी की सूची की जारी

प्राथमिक शिक्षक संघ ने कोरोना काल में माह अप्रैल से 16 मई 2021 तक मृत 1621 शिक्षक-कर्मचारी की सूची की जारी   source http://www.primarykamaster.in/2021/05/16-2021-1621.html

अयोध्या : परिषदीय शिक्षकों की परीक्षा स्थगित, शासनादेश के विरुद्ध बताते हुए शिक्षक संघ द्वारा परीक्षा के औचित्य पर उठाया गया था सवाल

अयोध्या : परिषदीय शिक्षकों की परीक्षा स्थगित, शासनादेश के विरुद्ध बताते हुए शिक्षक संघ द्वारा परीक्षा के औचित्य पर उठाया गया था सवाल ● जिलाधिकारी के निर्णय के बाद परीक्षा स्थगित ● परिषदीय शिक्षकों की परीक्षा के औचित्य पर उठाया सवाल ● प्राथमिक शिक्षक संघ ने जिलाधिकारी से की मुलाकात ● शासनादेश का अनुपालन कराए जाने की डीएम से मांग उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष व प्रांतीय ऑडिटर नीलमणि त्रिपाठी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला अधिकारी से मिलकर 30 दिसंबर को आयोजित की जाने वाली परिषदीय शिक्षकों की परीक्षा के औचित्य पर सवाल उठाया है। फिलहाल जिलाधिकारी ने प्रकरण को गंभीरता से लेकर सकारात्मक निर्णय लेने का आश्वासन दिया है। संघ ने इस सम्बंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को भी ज्ञापन सौंपा है। जिलाध्यक्ष श्री त्रिपाठी ने बताया कि आधारशिला ध्यानाकर्षण एवं शिक्षण संग्रह मॉड्यूल पर क्विज प्रतियोगिता आयोजित किए जाने का मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिया है। प्रतियोगिता ऐच्छिक होती है बाध्यकारी नहीं। बावजूद इसके जनपद में परिषदीय शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अन...

जीआईसी प्रवक्ता : 10 माह बाद भी नहीं हुई नियुक्ति, देरी का खामियाजा भुगतेंगे अभ्य्धी, वरिष्ठता का नहीं मिलेगा लाभ

प्रयागराज। राजकीय इंटर कॉलेज में प्रवक्ता के लिए 2014-15 में घोषित पदों पर पांच वर्ष बाद इस साल फरवरी-मार्च में रिजल्ट तो जारी हो गया लेकिन चयन के बाद भी अभ्यर्थियों को नियुक्ति नहीं मिल सकी है। उप मुख्यमंत्री के निर्देश पर नियुक्ति के लिए प्रक्रिया तो शुरू हुई परंतु बीच वह भी अधर में फंस गई है। जबकि 22 दिसंबर को ही नियुक्ति पत्र मिल जाना चाहिए था । इस साल के खत्म होने में सिर्फ पांच दिन ही शेष बचे हैं। बाकी बचे चार दिनों में भी अगर नियुक्ति नहीं होती है तो पांच वर्ष से भर्ती का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों को एक वर्ष की वरिष्ठता का नुकसान उठाना होगा। राजकीय इंटर कॉलेजों में प्रवक्ता पदों पर चयनित 298 अभ्यर्थियों ने आठ से 15 दिसंबर के बीच नियुक्ति के लिए खुले पोर्टल पर ऑनलाइन कॉलेज लॉक किया। अभ्यर्थियों का कहना है कि माध्यमिक सचिव की ओर से 22 दिसंबर को नियुक्ति पत्र देने की बात कही गई थी। source http://www.primarykamaster.in/2020/12/10_27.html