12वीं के नतीजे आने के बाद तक दें दाखिला - UGC ने लिखा पत्र
source http://www.primarykamaster.in/2022/07/12-ugc.html
नई दिल्ली । विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने विश्वविद्यालयों से कहा है कि वे स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए अंतिम तिथि सीबीएसई की 12वीं कक्षा के परिणाम घोषित होने के बाद तक की तय करें। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के नतीजे इस महीने के अंत तक आने की संभावना है।
पर्याप्त समय जरूरी : आयोग के अध्यक्ष एम. जगदीश कुमार ने यह ने जानकारी देते हुए ट्वीट किया कि इससे छात्रों को स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिला लेने के लिए पर्याप्त समय मिल जाएगा। कुछ विश्वविद्यालयों ने दाखिले की प्रक्रिया शुरू कर दी है। हालांकि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने अभी तक 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित नहीं किया है।
प्रवेश की अंतिम तिथि परिणाम के बाद हो: कुमार ने कहा कि यूजीसी सभी उच्च शैक्षणिक संस्थानों से आग्रह करता है कि वे स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए अंतिम तिथि सीबीएसई की 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित होने के बाद की निर्धारित करें।
यूजीसी ने लिखा पत्र
यूजीसी के सचिव प्रो. रजनीश जैन ने सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों और कॉलेज के प्राचार्यों को लिखे पत्र में कहा कि कुछ विश्वविद्यालयों ने शैक्षणिक सत्र 2022-23 में स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए पंजीकरण शुरू कर दिया है। इस परिस्थिति में सीबीएसई के छात्र दाखिले से वंचित हो जाएंगे अगर विश्वविद्यालयों की ओर से आवेदन की अंतिम तिथि बोर्ड परिणाम से पहले की हो।
source http://www.primarykamaster.in/2022/07/12-ugc.html
Comments
Post a Comment