गणित और विज्ञान को लेकर तनाव दूर करने हेतु CBSE शुरू करेगा एकलव्य सीरीज
source http://www.primarykamaster.in/2022/08/cbse.html
■ गणित और विज्ञान को लेकर तनाव कम करेंगे आईआईटीएन
■ सीबीएसई और आईआईटी गांधी नगर के बीच करार
लखनऊ । गणित और विज्ञान को लेकर छात्र छात्राओं में अन्य विषयों से ज्यादा तनाव होता है। इस तनाव को खत्म करने और रोचक अंदाज में गणित और विज्ञान को समझने और सवालों को हल करने के नए-नए आइडिया अब छात्र छात्राओं को ऑनलाइन बताए जाएंगे। सीबीएसई, आईआईटी गांधी नगर के साथ करार कर एकलव्य 3030 सीरीज 14 अगस्त से शुरू करने जा रह है। जहां हर बच्चा विशेषज्ञ शिक्षकों से गणित और विज्ञान विषय को आसानी से समझने के तरीके जान सकेंगे।
एकलव्य सीरीज के लिए दूसरा कदमः एकलव्य सीरीज 3030 को कोरोना काल में शुरू करने का प्रयास किया गया था लेकिन ऑनलाइन सिर्फ पांच एपिसोड ही तैयार किए जा सके थे। पांच सितम्बर 2021 को शुरू हुआ सफर कोरोना बढ़ने की वजह से पांच एपिसोड बाद ही बंद कर दिया गया था। जिसके बाद अब बोर्ड ने दोबारा आईआईटी गांधी से वार्ता कर इस सीरीज को शुरू करने मन बनाया है।
स्कूल को भेजा गया लिंक: एकलव्य सीरीज से बच्चों को जोड़ने के लिए बोर्ड ने वेबसाइट पर लिंक अपलोड करने के साथ ही स्कूलों को सीधे लिंक भेज दिया है।
कक्षा 6 से 12 तक के बच्चे होंगे शामिल
एकलव्य सीरीज में कक्षा छह से 12 तक के छात्र-छात्राएं शामिल हो सकेंगे। लखनऊ में सीबीएसई के 126 स्कूलों के साथ ही यूपी बोर्ड और सीआईएससीई बोर्ड द्वारा संचालित होने वाले स्कूल भी शामिल हो सकते हैं।
हर सप्ताह में एक एपिसोड आएगा
एकलव्य सीरीज 14 अगस्त रविवार से शुरू हो रही है। जिसके बाद सप्ताह में एक दिन आईआईटी गांधी नगर के शिक्षकों की गणित और विज्ञान की क्लास बच्चों के लिए लगेगी। जिसमें बच्चों को इन विषयों में नई चुनौतियों और उनसे निपटने के आइडिया बताए जाएंगे।
source http://www.primarykamaster.in/2022/08/cbse.html
Comments
Post a Comment