Skip to main content

CBSE 10, 12 Board Exams 2023: क्या इस महीने जारी होगी CBSE बोर्ड 10वीं-12वीं की डेटशीट?

CBSE 10, 12 Board Exams 2023: क्या इस महीने जारी होगी CBSE बोर्ड 10वीं-12वीं की डेटशीट?

CBSE 10, 12 Board Exams 2023: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेंकडरी एजुकेशन (CBSE) द्वारा 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा 2023 की डेटशीट जल्द जारी होने की उम्मीद है। कथित तौर पर, सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2023 डेट शीट संबंधित अधिकारियों द्वारा नवंबर 2022 के आखिरी सप्ताह में जारी की जाएगी। एक बार जारी होने के बाद, उम्मीदवार सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in से डेटशीट डाउनलोड और चेक कर सकते हैं।



सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2023 डेटशीट में परीक्षा की तारीख, समय, कोर्स, सब्जेक्ट कोड और बहुत कुछ सहित सभी महत्वपूर्ण डिटेल्स होगी।

CBSE Board:10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा एक जनवरी से

सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं के 2022-23 सत्र के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा, प्रोजेक्ट वर्क और आंतरिक मूल्यांकन कार्य एक जनवरी से शुरू होंगे। सीबीएसई की ओर से स्कूलों को इस संबंध में पत्र भेज दिया गया है। पत्र में कहा गया है कि एक जनवरी से परीक्षा होनी है, जिसके लिए स्कूलों को तैयारी पूरी जल्द करनी है।

बता दें, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड या सीबीएसई 15 फरवरी से कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा आयोजित करेगा। अगले साल 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा को दो टर्म में नहीं बल्कि सिर्फ एक फाइनल परी्क्षा में बांटा जाएगा। बोर्ड ने सिलेबस में भी बदलाव किया है। करीब दो साल तक कम सिलेबस पर 10वीं और 12वीं की परीक्षा आयोजित करने के बाद सीबीएसई 100 फीसदी सिलेबस पर वापस जाएगा।


source http://www.primarykamaster.in/2022/11/cbse-10-12-board-exams-2023-cbse-10-12.html

Comments

Popular posts from this blog

प्राथमिक शिक्षक संघ ने कोरोना काल में माह अप्रैल से 16 मई 2021 तक मृत 1621 शिक्षक-कर्मचारी की सूची की जारी

प्राथमिक शिक्षक संघ ने कोरोना काल में माह अप्रैल से 16 मई 2021 तक मृत 1621 शिक्षक-कर्मचारी की सूची की जारी   source http://www.primarykamaster.in/2021/05/16-2021-1621.html

यूपी बोर्ड : पहली बार इंटर की परीक्षा में मिलेगी कम्पार्टमेंट की सुविधा, परीक्षा में पास होने पर मार्कशीट पर नहीं लिखा रहेगा कम्पार्टमेंट

यूपी बोर्ड : पहली बार इंटर की परीक्षा में मिलेगी कम्पार्टमेंट की सुविधा, परीक्षा में पास होने पर मार्कशीट पर नहीं लिखा रहेगा कम्पार्टमेंट। source http://www.primarykamaster.in/2020/04/blog-post_98.html

अयोध्या : परिषदीय शिक्षकों की परीक्षा स्थगित, शासनादेश के विरुद्ध बताते हुए शिक्षक संघ द्वारा परीक्षा के औचित्य पर उठाया गया था सवाल

अयोध्या : परिषदीय शिक्षकों की परीक्षा स्थगित, शासनादेश के विरुद्ध बताते हुए शिक्षक संघ द्वारा परीक्षा के औचित्य पर उठाया गया था सवाल ● जिलाधिकारी के निर्णय के बाद परीक्षा स्थगित ● परिषदीय शिक्षकों की परीक्षा के औचित्य पर उठाया सवाल ● प्राथमिक शिक्षक संघ ने जिलाधिकारी से की मुलाकात ● शासनादेश का अनुपालन कराए जाने की डीएम से मांग उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष व प्रांतीय ऑडिटर नीलमणि त्रिपाठी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला अधिकारी से मिलकर 30 दिसंबर को आयोजित की जाने वाली परिषदीय शिक्षकों की परीक्षा के औचित्य पर सवाल उठाया है। फिलहाल जिलाधिकारी ने प्रकरण को गंभीरता से लेकर सकारात्मक निर्णय लेने का आश्वासन दिया है। संघ ने इस सम्बंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को भी ज्ञापन सौंपा है। जिलाध्यक्ष श्री त्रिपाठी ने बताया कि आधारशिला ध्यानाकर्षण एवं शिक्षण संग्रह मॉड्यूल पर क्विज प्रतियोगिता आयोजित किए जाने का मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिया है। प्रतियोगिता ऐच्छिक होती है बाध्यकारी नहीं। बावजूद इसके जनपद में परिषदीय शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अन...