पेपर लीक प्रकरण में निलंबित DIOS बहाल
source http://www.primarykamaster.in/2022/11/dios.html
लखनऊ। यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान बलिया में पेपर लीक प्रकरण में निलंबित किए गए तत्कालीन जडीआईओएस ब्रजेश मिश्र को शासन ने बहाल कर दिया है। उन्हें शिक्षा निदेशक (मा.) प्रयागराज से संबद्ध किया गया है।
प्रमुख सचिव दीपक कुमार की ओर से जारी आदेश के अनुसार 30 मार्च 2022 को बलिया में इंटरमीडिएट के अंग्रेजी विषय का प्रश्नपत्र परीक्षा शुरू होने से पहले लीक होने के कारण प्रदेश के विभिन्न जिलों में परीक्षा निरस्त करनी पड़ी थी। तत्कालीन डीआईओएस ब्रजेश मिश्र को प्रथम दृष्टया दोषी होने पर निलंबित कर अनुशासनिक कार्रवाई की गई थी।
source http://www.primarykamaster.in/2022/11/dios.html
Comments
Post a Comment