यूटेक चलाएगा 1 जून से 15 अगस्त के मध्य चरणबद्ध आंदोलन
लखनऊ: यूनिक टीचर्स एम्प्लॉइज कमिटी (यूटेक) ने 1 जून से 15 अगस्त तक चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा की है। यूटेक के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप सरल ने बताया कि 1 जून को कोरोना संक्रमण के कारण दिवंगत हुए प्रदेश के शिक्षकों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।
इस अवसर पर मांग की जाएगी कि दिवंगत शिक्षकों के परिवारों को प्रदेश सरकार 1 करोड़ की सहायता राशि, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, बच्चों की निःशुल्क शिक्षा समयबद्ध रूप से दे। साथ ही कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए अभी से दीर्घकालीन वृहद कार्ययोजना तैयार की जाए।
इस क्रम में 4 जून को ट्विटर पर महंगाई भत्ते की रोकी गई किस्तें देने की मांग की जाएगी। 8 जून को एस्मा के विरोध में ट्वीटर पर अभियान चलाया जाएगा। 15 जुलाई को कोरोना योद्धाओं को समर्पित पौधरोपण किया जाएगा। 15 अगस्त को पेंशन निधि विनियामक एवं विकास प्राधिकरण अधिनियम की प्रतियां जलाकर नई पेंशन योजना का विरोध किया जाएगा।
source http://www.primarykamaster.in/2021/05/1-15.html
Comments
Post a Comment