बेसिक शिक्षकों की अपील की ऑनलाइन सुनवाई शुरू, पहले ही दिन शिक्षकों की 20 अपीलें निस्तारित
प्रयागराज : बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक शिक्षकों की अपील की आनलाइन सुनवाई शुरू हो गई है। सोमवार को बेसिक शिक्षा परिषद सचिव प्रताप सिंह बघेल ने प्रयागराज के 15 व हरदोई जिले के पांच शिक्षकों की सुनवाई की। सचिव ने बताया कि सभी 20 प्रकरणों का निस्तारण तत्काल किया गया है। ज्ञात हो कि परिषद सचिव ने गूगल मीट पर पहली बार अपील की सुनवाई की।
शिक्षकों को व्यक्तिगत रूप से परिषद मुख्यालय पहुंचना पड़ता था और एक पक्ष की ही सुनवाई होती थी, शिक्षकों का जवाब बीएसए से पत्र के माध्यम से लेते थे। आनलाइन सुनवाई में बीएसए व कार्यालय सहायक भी जुड़े थे। सुनवाई उन की हुई जिनमें बीएसए ने शिक्षकों को अलग वजहों से निलंबित किया या फिर वेतन रोका था।
source http://www.primarykamaster.in/2021/06/20.html
Comments
Post a Comment