शिक्षामित्र कल रखेंगे उपवास, सरकार पर शिक्षामित्रों की उपेक्षा का आरोप
लखनऊ। उप्र. दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ ने सरकार पर शिक्षामित्रों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए 31 मई को सामूहिक उपवास कर सरकार का ध्यान आकर्षित करने का निर्णय लिया है। संघ के अध्यक्ष अनिल यादव ने बताया कि शिक्षामित्र अपने घरों में धरना देंगे।
उन्होंने कहा कि इस दौरान वे पंचायत चुनाव के दौयन संक्रमण से जान गंबाने बाले शिक्षामित्रों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षामित्र उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में बनाई गई हाई प्रोफाइल कमेटी की रिपोर्ट को सार्वजनिक कर उसे लागू करने और जून का भी मानदेय भुगतान की मांग करेंगे।
source http://www.primarykamaster.in/2021/05/blog-post_989.html
Comments
Post a Comment