यूपी बोर्ड : 17 मार्च से मिलेंगे प्रवेश पत्र, 24 मार्च से शुरू हो रही है बोर्ड परीक्षा
प्रयागराज : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) सत्र 2022 की बोर्ड परीक्षा 24 मार्च से शुरू हो रही है। इसके लिए तैयारियां अंतिम दौर में हैं। बोर्ड की ओर सूबे के सभी क्षेत्रीय कार्यालयों को प्रवेश पत्र भेज दिए गए हैं। विद्यालयों में परीक्षार्थियों को 17 मार्च से प्रवेश पत्र मिलने लगेंगे। इसके अलावा विद्यालयों के प्रधानाचार्य प्रवेशपत्र ऑनलाइन डाउनलोड कर मुहर लगाकर अभ्यर्थियों को दे सकेंगे।
यूपी बोर्ड की 10 वीं और 12वीं की परीक्षा दो पालियों में कराई जाएगी। बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने बताया कि ऑफलाइन प्रवेश पत्र भेजने के बाद ऑनलाइन प्रवेश पत्र जारी किए जाने के संबंध में भी निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि 17 मार्च से परीक्षार्थियों को विद्यालयों से प्रवेशपत्र दिए जाएंगे। क्षेत्रीय कार्यालयों से ऑफलाइन प्रवेश पत्र जिलों में भेजे जा रहे हैं। प्रवेशपत्र के संबंध में व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश जिला विद्यालय निरीक्षकों को दिए गए हैं, ताकि परीक्षार्थियों को समय से प्रवेश पत्र प्राप्त हो सके।
source http://www.primarykamaster.in/2022/03/17-24.html
Comments
Post a Comment