IIT में 4,300 से अधिक शिक्षकों के पद रिक्त, केन्द्र सरकार ने संसद में दी जानकारी
देश के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आइआइटी) में शिक्षकों के 4,300 से अधिक पद खाली हैं। केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष सरकार ने राज्यसभा में एक प्रश्न के उत्तर में यह जानकारी साझा की।
एक अन्य प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि देश में चार केंद्रीय विश्वविद्यालय पूर्णकालिक कुलपतियों (वीसी) के बिना काम कर रहे हैं।
आइआइटी बांबे में 532, आइआइटी धनबाद में 447, आइआइटी मद्रास में 396, आइआइटी कानपुर में 351, आइआइटी रुड़की में 296 और आइआइटी बीएचयू में 289 पद खाली हैं। आइआइटी भुवनेश्वर में 115, आइआइटी गांधीनगर में 45 , आइआइटी हैदराबाद में 132, आइआइटी इंदौर में 81, आइआइटी जोधपुर में 65, आइआइटी मंडी में 73, आइआइटी पटना में 100, आइआइटी रोपड़ में 69 , आइआइटी तिरुपति में 18, आइआइटी पलक्कड़ में 24 पद खाली हैं।
source http://www.primarykamaster.in/2022/03/iit-4300.html
Comments
Post a Comment