राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय में सिटीजन चार्टर लागू, समस्याओं के समाधान के लिए अलग-अलग समय सीमा निर्धारित
राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय में सिटीजन चार्टर लागू, समस्याओं के समाधान के लिए अलग-अलग समय सीमा निर्धारित
सात दिनों के अंदर किया जाएगा प्रवेश संबंधी समस्याओं का निराकरण
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के शिक्षार्थियों के लिए राहत वाली खबर है। अब उन्हें अपनी समस्याओं के समाधान के लिए बार-बार मुक्त विश्वविद्यालय के चक्कर नहीं काटने होंगे। विश्वविद्यालय की कार्य परिषद ने विश्वविद्यालय में सिटीजन चार्टर सर्विसेज को शुरू करने पर अपनी मुहर लगा दी है। यूनिवर्सिटी सिटीजन चार्टर लागू होने के बाद अब विभिन्न प्रकार की समस्याओं के समाधान के लिए अलग-अलग समय सीमा निर्धारित कर दी गई है।
कुलपति प्रो. सीमा सिंह की अध्यक्षता में हुई कार्य परिषद की बैठक में तय हुआ कि यूनिवर्सिटी सिटीजन चार्टर लागू होने के बाद कम से कम सात दिनों में समस्याओं का समाधान कर दिया जाएगा। इसके लिए विश्वविद्यालय स्तर पर नोडल अफसर की नियुक्ति की जाएगी भूमिका प्रवेश प्रभारी, पाठ्य सामग्री प्रभारी परीक्षा नियंत्रक, अध्ययन केंद्र प्रभारी, वित्त अधिकारी और यौन उत्पीड़न प्रतिषेध समिति की अध्यक्ष की होगी किस समस्या का समाधान कितने दिनों में होगा।
बैठक में यह भी तय किया गया कि प्रवेश संबंधी समस्याओं, लेटरल इंट्री पुनः प्रवेश छात्र के नाम, प्रो वि उसके पिता माता के नाम, जन्म तिथि में संशोधन कार्यक्रम या पाठ क्रम में बदलाव से संबंधित आवेदनों का निस्तारण सात दिनों में होगा फीस वापसी से जुड़े मामलों का निस्तारण अधिकतम 30 दिनों में होगा। डुप्लीकेट डॉक्यूमेंट, ज़ न ल डिग्री / डिप्लोमा / सर्टिफिकेट परीक्षा केंद्र में बदलाव से संबंधित आवेदन 10 दिनों और डॉक्यूमेंट, डिग्री, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट में संशोधन से संबंधित आवेदन 15 दिनों में निस्तारित किए जाएंगे।
source http://www.primarykamaster.in/2022/03/blog-post_16.html
Comments
Post a Comment