यूपीटीईटी : 11.64 लाख अभ्यर्थियों ने अब तक कराया रजिस्ट्रेशन, NIOS से डीएलएड करने वालों ने भी किए आवेदन
यूपीटीईटी : 11.64 लाख अभ्यर्थियों ने अब तक कराया रजिस्ट्रेशन, NIOS से डीएलएड करने वालों ने भी किए आवेदन
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी)-2021 में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 25 अक्तूबर निर्धारित की गई है। सोमवार रात 12 बजे तक रजिस्टेशन होंगे।
रविवार को शाम तक 1164931 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण करा लिया था, जिनमें से 1042092 अभ्यर्थियों ने शुल्क जमा करते हुए आवेदन की प्रक्रिया भी पूरी कर ली। इनमें से 644042 अभ्यर्थियों ने प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्तर की दोनों परीक्षाओं के लिए आवेदन किए हैं। 28 नवंबर को प्रस्तावित परीक्षा के लिए 26 अक्तूबर तक आवेदन शुल्क जमा होंगे और 27 अक्तूबर तक आवेदन पूर्ण करने एवं आवेदन का प्रिंट लेने की तिथि निर्धारित है।
उधर, राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयीय संस्थान (एनआईओएस) से दूरस्थ माध्यम से डीएलएड करने वाले सभी अभ्यर्थियों को भी हाईकोर्ट ने आवेदन का मौका देने का आदेश दिया है। ऐसे में एनआईओएस से डीएलएड करने वाले यूपी के तकरीबन 1.50 लाख प्रशिक्षुओं को आवेदन का मौका मिल गया है। रविवार शाम तक एनआईओएस से डीएलएड करने वाले 965 अभ्यर्थी आवेदन कर चुके थे।
डीएलएड की परीक्षा में 36 फीसदी अभ्यर्थी उत्तीर्ण, यूपी टीईटी में आवेदन के लिए हुए अर्ह
बीटीसी 2015 और डीएलएड 2017, 2018 एवं 2019 की द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा का परिणाम रविवार को वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया। 12 से 14 सितंबर तक हुई परीक्षा में डीएलएड द्वितीय सेमेस्टर 2018 एवं 2019 बैच के 80092 प्रशिक्षु पंजीकृत थे। इनमें से 28652 अभ्यर्थी (35.77 फीसदी) ही उत्तीर्ण हो सके। 2019 बैच के पंजीकृत 63705 प्रशिक्षुओं में 61737 अभ्यर्थी परीक्षा में हुए थे। इनमें से 23853 अभ्यथी उत्तीर्ण और और 37884 अनुत्तीर्ण हो गए। वहीं, 2018 बैच के पंजीकृत 16387 अभ्यर्थियों में से 16260 प्रशिक्षु परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें से 4799 अभ्यर्थी ही उत्तीर्ण घोषित किए गए। उत्तीर्ण प्रशिक्षु अब यूपी टीईटी में आवेदन के लिए अर्ह हो गए हैं।
source http://www.primarykamaster.in/2021/10/1164-nios.html
Comments
Post a Comment