एडेड जूनियर भर्ती परीक्षा के प्रश्नों पर 754 आपत्तियां, 11 नवंबर तक संशोधित उत्तरमाला वेबसाइट पर जारी होने की उम्मीद
एडेड जूनियर भर्ती परीक्षा के प्रश्नों पर 754 आपत्तियां, 11 नवंबर तक संशोधित उत्तरमाला वेबसाइट पर जारी होने की उम्मीद
प्रयागराज। प्रदेश के सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में 1504 सहायक अध्यापकों एवं 390 प्रधानाध्यापकों की भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा के प्रश्नों पर 754 आपत्तियां मिली हैं।
सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी संजय कुमार उपाध्याय ने 22 अक्तूबर की शाम को उत्तरमाला जारी करते हुए अभ्यर्थियों से 26 अक्तूबर तक वेबसाइट के माध्यम से आपत्ति मांगी गई थी।
प्रति आपत्ति दर्ज कराने के लिए प्रति प्रश्न 500 रुपये मांगे गए थे। विषय विशेषज्ञों की कमेटी गठित करते हुए 9 नवंबर तक आपत्तियों का निस्तारण कराया जाएगा। 11 नवंबर तक संशोधित उत्तरमाला वेबसाइट पर जारी होगी। उसके बाद 12 नवंबर को परिणाम घोषित होने की उम्मीद है। 17 अक्तूबर को आयोजित परीक्षा में कुल पंजीकृत 3,57,474 अभ्यर्थियों में से 2,87,365 (80.38 फीसदी) उपस्थित थे।
source http://www.primarykamaster.in/2021/10/754-11.html
Comments
Post a Comment