शिक्षण संस्थानों में बनेंगे मतदाता साक्षरता क्लब
राज्य मुख्यालय : प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में युवाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चत करने के लिए हर शिक्षण संस्थान में मतदाता साक्षरता क्लब बनाए जाएंगे। यह क्लब आगामी पहली जनवरी 2022 को 18 साल की उम्र पूरी करने वाले या फिर 18 साल की उम्र पूरी करने के बावजूद अभी तक वोटर नहीं बने युवाओं को आगामी पहली नवम्बर से शुरू हो रही वोटर लिस्ट के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान वोटर बनाएंगे।
वोटर लिस्ट के संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान यह युवा मुख्य निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट पर आनलाइन फार्म कर वोटर लिस्ट में अपना नाम शामिल करने के लिए पंजीकरण करवा सकते हैं या फिर इस दौरान घर-घर जाकर सर्वे करने वाले बूथ लेबल आफिसर (बीएलओ) से पंजीकरण फार्म लेकर आफलाइन फार्म कर सकते हैं। सोमवार को केन्द्रीय चुनाव आयोग ने अगले साल की शुरुआत में उ.प्र. सहित जिन पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं उन राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों से इस बारे में विचार विमर्श किया।
source http://www.primarykamaster.in/2021/10/blog-post_31.html
Comments
Post a Comment