28 दिसंबर और 24 फरवरी को खातों में जाएगी छात्रवृत्ति
लखनऊ : प्रदेश के अनुसूचित जाति, जनजाति, सामान्य वर्ग, अल्पंसख्यक और पिछड़ा वर्ग के गरीब छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति और फीस भरपाई की राशि उनके बैंक खातों में भेजे जाने की समय सारिणी बदल दी गयी है। इस बार 28 दिसम्बर और फिर अगले साल 24 फरवरी आवेदक छात्र-छात्राओं के बैंक खातों में यह राशि भेजी जाएगी।
अभी तक दो अक्तूबर और 26 जनवरी को छात्रवृत्ति व फीस भरपाई की राशि खातों में भेजी जाती थी। समाज कल्याण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार सात नवम्बर तक जिन छात्र-छात्राओं के आवेदन भरे जाएंगे और 15 नवम्बर तक शिक्षण संस्थानों से जिनके आवेदन सही होने का डेटा मिलेगा, उनको 28 दिसम्बर को छात्रवृत्ति व फीस भरपाई की राशि बैंक खातों में भेज दी जाएगी।
source http://www.primarykamaster.in/2022/10/28-24.html
Comments
Post a Comment