Skip to main content

सरल ऐप बना जी का जंजाल, दूसरे दिन भी OMR शीट अपलोड नहीं हुई

सरल ऐप बना जी का जंजाल,  दूसरे दिन भी OMR शीट अपलोड नहीं हुई


लखनऊ ।  परिषदीय स्कूलों के शिक्षक दूसरे दिन बुधवार को भी बच्चों की ओएमआर शीट सरल ऐप पर अपलोड नहीं कर सके। तकनीकी खामी के चलते ऐप ने काम नहीं किया। जिसकी वजह से किसी भी बच्चे की ओएमआर शीट ऐप पर अपलोड नहीं हुई। मंगलवार को लखनऊ के करीब दो लाख बच्चों ने पहली बार ओएमआर से निपुण मूल्यांकन परीक्षा दी थी। ऐप पर ज्यादा दबाव होने की वजह से बेसिक शिक्षक विभाग ने मण्डल के जिलों में अलग-अलग समय तय किया लेकिन फिर भी शिक्षक ओएमआर शीट अपलोड नहीं कर पाए।



शिक्षकों का कहना है कि कई बार ओएमआर शीट स्कैन हो जा रही थी लेकिन कुछ देर में तकनीक खामी के चलते आगे ऐप काम नहीं करती है। यह सिलसिला पूरे दिन चलता रहा। बुधवार को स्कूलों के शिक्षक बच्चों को पढ़ाने के बजाए शीट अपलोड करने के काम में लगे रहे। प्राइमरी, जूनियर, कम्पोजिट और कस्तूरबा गांधी बालिका स्कूलों के करीब दो लाख छात्र और छात्राओं की मंगलवार को निपुण लक्ष्य और लर्निंग आउट कम परीक्षा ओएमआर शीट से करायी गई थी।


तकनीकी खामी के चलते दूसरे दिन भी ओएमआर शीट अपलोड नहीं हो पायी। बुधवार को एबीएसए और कई शिक्षकों की ओर से इसकी जानकारी दी गई। विभाग की ओर से ऐप की खामियों को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है।
अरुण कुमार, बीएसए



source http://www.primarykamaster.in/2022/10/omr_20.html

Comments

Popular posts from this blog

प्राथमिक शिक्षक संघ ने कोरोना काल में माह अप्रैल से 16 मई 2021 तक मृत 1621 शिक्षक-कर्मचारी की सूची की जारी

प्राथमिक शिक्षक संघ ने कोरोना काल में माह अप्रैल से 16 मई 2021 तक मृत 1621 शिक्षक-कर्मचारी की सूची की जारी   source http://www.primarykamaster.in/2021/05/16-2021-1621.html

यूपी बोर्ड : पहली बार इंटर की परीक्षा में मिलेगी कम्पार्टमेंट की सुविधा, परीक्षा में पास होने पर मार्कशीट पर नहीं लिखा रहेगा कम्पार्टमेंट

यूपी बोर्ड : पहली बार इंटर की परीक्षा में मिलेगी कम्पार्टमेंट की सुविधा, परीक्षा में पास होने पर मार्कशीट पर नहीं लिखा रहेगा कम्पार्टमेंट। source http://www.primarykamaster.in/2020/04/blog-post_98.html

अयोध्या : परिषदीय शिक्षकों की परीक्षा स्थगित, शासनादेश के विरुद्ध बताते हुए शिक्षक संघ द्वारा परीक्षा के औचित्य पर उठाया गया था सवाल

अयोध्या : परिषदीय शिक्षकों की परीक्षा स्थगित, शासनादेश के विरुद्ध बताते हुए शिक्षक संघ द्वारा परीक्षा के औचित्य पर उठाया गया था सवाल ● जिलाधिकारी के निर्णय के बाद परीक्षा स्थगित ● परिषदीय शिक्षकों की परीक्षा के औचित्य पर उठाया सवाल ● प्राथमिक शिक्षक संघ ने जिलाधिकारी से की मुलाकात ● शासनादेश का अनुपालन कराए जाने की डीएम से मांग उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष व प्रांतीय ऑडिटर नीलमणि त्रिपाठी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला अधिकारी से मिलकर 30 दिसंबर को आयोजित की जाने वाली परिषदीय शिक्षकों की परीक्षा के औचित्य पर सवाल उठाया है। फिलहाल जिलाधिकारी ने प्रकरण को गंभीरता से लेकर सकारात्मक निर्णय लेने का आश्वासन दिया है। संघ ने इस सम्बंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को भी ज्ञापन सौंपा है। जिलाध्यक्ष श्री त्रिपाठी ने बताया कि आधारशिला ध्यानाकर्षण एवं शिक्षण संग्रह मॉड्यूल पर क्विज प्रतियोगिता आयोजित किए जाने का मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिया है। प्रतियोगिता ऐच्छिक होती है बाध्यकारी नहीं। बावजूद इसके जनपद में परिषदीय शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अन...