बीएड काउंसिलिंग : 6000 शामिल, 4500 सीटें बुक, 8 अक्तूबर तक पहली काउंसलिंग में भाग ले सकेंगे
बरेली। बीएड काउंसिलिंग के दूसरे दिन छह हजार विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इसमें 4500 विद्यार्थियों ने कॉलेजों में सीटें बुक कीं। आठ अक्तूबर तक पहले चरण की काउंसिलिंग चलेगी। दस अक्तूबर से दूसरे चरण की काउंसलिंग होगी।
रुहेलखंड विश्वविद्यालय बीएड की काउंसिलिंग अक्तूबर तक करवाएगा। चार चरणों में यह काउंसिलिंग होगी। पहले चरण की काउंसिलिंग में एक से लेकर 75 हजार रैंक तक के विद्यार्थी हिस्सा लेंगे। शाम चार बजे तक काउंसिलिंग में छह हजार विद्यार्थियों ने अपने अभिलेख डाउनलोड किए। विश्वविद्यालय ने विद्यार्थियों से कहा है कि बैंक खाता संख्या ऐसा दें जो चालू हालत में हो। साथ ही जनधन खाते की डिटेल इसके लिए न दें। इसके अलावा विद्यार्थियों से कहा गया है कि वह अपने प्रमाण पत्रों की अपलोडिंग के दौरान उनके साइज पर ध्यान दें।
साथ ही हर डिटेल को सेव भी करते रहें। सेव न होने की स्थिति में डाटा अचानक गायब भी हो सकता है। राज्य समन्वयक प्रो. वीपी सिंह ने बताया कि ऑनलाइन काउंसिलिंग में विद्यार्थी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। आठ अक्तूबर तक पहले चरण की काउंसलिंग चलेगी।
source http://www.primarykamaster.in/2022/10/6000-4500-8.html
Comments
Post a Comment