शिक्षकों की वरिष्ठता के बाद अब तबादले में भी पेंच, 28 अप्रैल से शुरू वाली प्रक्रिया अब तीन मई के बाद, शिक्षक संगठनों ने बेसिक शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर उठाये सवाल
शिक्षकों की वरिष्ठता के बाद अब तबादले में भी पेंच 28 अप्रैल से शुरू होनी थी प्रक्रिया, अब तीन मई के बाद होगी, शिक्षक संगठनों ने कार्यप्रणाली पर उठाया सवाल, प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों में काफी नाराजगी लखनऊ । प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों की वरिष्ठता सूची अभी तक फाइनल नहीं हो सकी। वहीं, जिले के अंदर तबादला कार्यवाही में भी पेच फंसना शुरू हो गया है। 28 अप्रैल से कार्यवाही शुरू होनी थी लेकिन पोर्टल नहीं शुरू किया जा सका। अब इसे तीन मई के बाद शुरू करने की योजना है। इससे शिक्षक नाराज हैं। उनका कहना है कि विभाग जानबूझ कर समस्या पैदा कर रहा है। बेसिक शिक्षा विभाग में कुछ महीनों से परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों की वरिष्ठता तय करने की कार्यवाही चल रही है। छह बार तिथि बढ़ाई जा चुकी है, पर खामियों को दूर नहीं किया जा सका। अभी तक वरिष्ठता सूची फाइनल नहीं की जा सकी है। वहीं, विभाग जिले के अंदर तबादला कार्यवाही शुरू करने की तिथि भी दो बार बढ़ा चुका है। दूसरे संशोधन के मुताबिक 28 अप्रैल को जिले के अंदर तबादले के लिए पोर्टल शुरू करना था। इस पर एक मई से शिक्...