Skip to main content

NCERT BOOKS SYLLABUS : विस्तृत विषय वाले पाठ्यक्रम में 40 प्रतिशत तक कटौती

● एनसीईआरटी ने नए सत्र में वाणिज्य के कोर्स में किया बदलाव


● वित्तीय विवरणों का विश्लेषण, वित्तीय बाजार भी हटाया गया


प्रयागराज, सीबीएसई और यूपी बोर्ड से 12वीं कर रहे कॉमर्स के छात्र अब उद्योग पर सरकारी नीतियों का प्रभाव नहीं पढ़ेंगे। राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) ने शैक्षिक सत्र 2023-24 के लिए पाठ्यक्रम में जो कटौती की है, उसमें ‘व्यवसाय अध्ययन-प्रबंध के सिद्धांत और कार्य भाग-1‘ की किताब में व्यावसायिक पर्यावरण अध्याय से ‘व्यवसाय एवं उद्योग पर सरकारी नीतियों का प्रभाव’ एवं निर्देशन अध्याय से ‘अच्छे नेतृत्वकर्ता के गुण’ टॉपिक को हटाया गया है।


इसी प्रकार ‘व्यवसाय अध्ययन – व्यवसाय, वित्त और विपणन भाग-2’ की किताब से वित्तीय बाज़ार पाठ एवं उपभोक्ता संरक्षण अध्याय से ‘उपभोक्ता संगठनों एवं गैरसरकारी संगठनों की भूमिका’ टॉपिक को हटाया है। ‘लेखाशास्त्रत्त्-अलाभकारी संस्थाएं एवं साझेदारी खाते भाग-एक’ शीर्षक किताब से अलाभकारी संस्थाओं के लिए लेखांकन अध्याय को हटा गया है।


‘लेखाशास्त्र-कंपनी खाते एवं वित्तीय विवरणों का विश्लेषण’ की किताब से वित्तीय विवरणों का विश्लेषण हटा दिया गया है। 11वीं की किताब ‘लेखाशास्त्र-वित्तीय लेखांकन भाग-1’ से विनिमय विपत्र जबकि भाग-2 से अपूर्ण अभिलेखों से खाते, लेखांकन में कंप्यूटर का अनप्रुयोग, कम्प्यूटरीकृत लेखांकन प्रणाली अध्याय पूरी तरह से हटा दिया गए हैं।


ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा मुगल दरबार का मुद्दा

एनसीईआरटी की ओर से 12वीं इतिहास की किताब से मुगल दरबार (लगभग सोलहवीं और सत्रहवीं शताब्दियां) को हटाने का मुद्दा ट्विटर पर छाया हुआ है। सोमवार शाम छह बजे मुगल हैशटैग के साथ पांचवें नंबर पर ट्रेंड कर रहा था। अध्याय को हटाने के समर्थन और विरोध में लोग अपने-अपने तर्क रख रहे हैं।



NCERT BOOKS : विस्तृत विषय वाले पाठ्यक्रम में 40 प्रतिशत तक कटौती


प्रयागराज :  राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) ने शैक्षिक सत्र 2023-24 के लिए कई विषयों के पाठ्यक्रम में बदलाव किया है। विस्तृत विषयों वाले पाठ्यक्रम में 40 प्रतिशत तक की कटौती भी हुई है। इससे यूपी बोर्ड और केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के विद्यार्थी प्रभावित होंगे। इंटरमीडिएट में पढ़ाई जाने वाली इतिहास की किताब भारतीय इतिहास के कुछ विषय भाग-2 के शासक और इतिवृत्त- मुगल दरबार (लगभग सेलहवीं और सत्रहवीं सदी) को हटा दिया गया है। 



भारतीय इतिहास के भाग-2 नामक पुस्तक में दिए गए अकबरनामा और बाबरनामा की जानकारी देने वाले तथ्य भी पढ़ाए जाएंगे। इसमें मुगल काल के शासकों का इतिहासद्ध वर्णित था, इसे भी बाहर कर दिया गया है। वहीं पुस्तक में उस समय की पांडुलिपियों की भी जानकारी दी गई थी। इसके साथ ही तत्कालीन मुगल शासकों की लड़ाई, उनकी घेराबंदी, शिकार, इमारत निर्माण, दरबारी दृश्य आदि का उल्लेख था। अब यह सब पढ़ने को नहीं मिलेगा।


अकबरनामा के लेखक अबुल फजल के बारे में भी बताया गया था, उक्त अध्याय में यह भी उल्लेख था कि अबुल फजल को अकबर ने दरबार में इसलिए स्थान दिया कि राज्य में धार्मिक रूढ़िवादियों को नियंत्रित किया जा सके। एनसीईआरटी द्वारा हटाए गए अध्याय में मुगल शासक और उनका साम्राज्य, पांडुलिपियों की रचना के कई चित्र भी थे।


नहीं पढ़ाया जाएगा जन आंदोलनों का उदय

12 वीं में नागरिकशास्त्र की पुस्तक समकालीन विश्व राजनीति से समकालीन विश्व में अमेरिकी वर्चस्व और शीतयुद्ध का दौर अब विद्यार्थी नहीं पढ़ेंगे। इस अध्याय में कांग्रेस के प्रभुत्व की प्रकृति, सोशलिस्ट पार्टी, कम्युनिस्ट पार्टी आफ इंडिया, भारतीय जनसंघ, स्वतंत्र पार्टी का विवरण समाहित था। 10वीं में पढाई जाने वाली लोकतांत्रिक राजनीति-2 की किताब से लोकतंत्र और विविधता, जनसंघर्ष और आंदोलन, लोकतंत्र की चुनौतियां भी नहीं पढ़ाया जाएगा।


एनसीईआरटी ने सत्र 2023-24 के लिए विषयवार पुनर्सयोजित पाठ्यक्रम जारी किया है। यूपी बोर्ड में भी उसी पाठ्यक्रम को पढ़ाया जा रहा है। बोर्ड की वेबसाइट पर इस संबंध में विस्तृत विवरण है। स्कूलों में पढ़ाई जाने वाली संशोधित पुस्तकें बाजार में उपलब्ध है। विद्यार्थी उन्हें ले सकते हैं। –दिव्यकांत शुक्ल




source http://www.primarykamaster.in/2023/04/ncert-books-syllabus-40.html

Comments

Popular posts from this blog

प्राथमिक शिक्षक संघ ने कोरोना काल में माह अप्रैल से 16 मई 2021 तक मृत 1621 शिक्षक-कर्मचारी की सूची की जारी

प्राथमिक शिक्षक संघ ने कोरोना काल में माह अप्रैल से 16 मई 2021 तक मृत 1621 शिक्षक-कर्मचारी की सूची की जारी   source http://www.primarykamaster.in/2021/05/16-2021-1621.html

अयोध्या : परिषदीय शिक्षकों की परीक्षा स्थगित, शासनादेश के विरुद्ध बताते हुए शिक्षक संघ द्वारा परीक्षा के औचित्य पर उठाया गया था सवाल

अयोध्या : परिषदीय शिक्षकों की परीक्षा स्थगित, शासनादेश के विरुद्ध बताते हुए शिक्षक संघ द्वारा परीक्षा के औचित्य पर उठाया गया था सवाल ● जिलाधिकारी के निर्णय के बाद परीक्षा स्थगित ● परिषदीय शिक्षकों की परीक्षा के औचित्य पर उठाया सवाल ● प्राथमिक शिक्षक संघ ने जिलाधिकारी से की मुलाकात ● शासनादेश का अनुपालन कराए जाने की डीएम से मांग उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष व प्रांतीय ऑडिटर नीलमणि त्रिपाठी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला अधिकारी से मिलकर 30 दिसंबर को आयोजित की जाने वाली परिषदीय शिक्षकों की परीक्षा के औचित्य पर सवाल उठाया है। फिलहाल जिलाधिकारी ने प्रकरण को गंभीरता से लेकर सकारात्मक निर्णय लेने का आश्वासन दिया है। संघ ने इस सम्बंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को भी ज्ञापन सौंपा है। जिलाध्यक्ष श्री त्रिपाठी ने बताया कि आधारशिला ध्यानाकर्षण एवं शिक्षण संग्रह मॉड्यूल पर क्विज प्रतियोगिता आयोजित किए जाने का मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिया है। प्रतियोगिता ऐच्छिक होती है बाध्यकारी नहीं। बावजूद इसके जनपद में परिषदीय शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अन...

जीआईसी प्रवक्ता : 10 माह बाद भी नहीं हुई नियुक्ति, देरी का खामियाजा भुगतेंगे अभ्य्धी, वरिष्ठता का नहीं मिलेगा लाभ

प्रयागराज। राजकीय इंटर कॉलेज में प्रवक्ता के लिए 2014-15 में घोषित पदों पर पांच वर्ष बाद इस साल फरवरी-मार्च में रिजल्ट तो जारी हो गया लेकिन चयन के बाद भी अभ्यर्थियों को नियुक्ति नहीं मिल सकी है। उप मुख्यमंत्री के निर्देश पर नियुक्ति के लिए प्रक्रिया तो शुरू हुई परंतु बीच वह भी अधर में फंस गई है। जबकि 22 दिसंबर को ही नियुक्ति पत्र मिल जाना चाहिए था । इस साल के खत्म होने में सिर्फ पांच दिन ही शेष बचे हैं। बाकी बचे चार दिनों में भी अगर नियुक्ति नहीं होती है तो पांच वर्ष से भर्ती का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों को एक वर्ष की वरिष्ठता का नुकसान उठाना होगा। राजकीय इंटर कॉलेजों में प्रवक्ता पदों पर चयनित 298 अभ्यर्थियों ने आठ से 15 दिसंबर के बीच नियुक्ति के लिए खुले पोर्टल पर ऑनलाइन कॉलेज लॉक किया। अभ्यर्थियों का कहना है कि माध्यमिक सचिव की ओर से 22 दिसंबर को नियुक्ति पत्र देने की बात कही गई थी। source http://www.primarykamaster.in/2020/12/10_27.html