शिक्षकों से अनुचित मांग की शिकायत की होगी जांच, महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने दिया आदेश
लखनऊ। विद्या समीक्षा केंद्र के फीडबैक में एकेडमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) के स्तर से शिक्षकों से अनुचित मांग की जानकारी पर जांच बैठा दी गई है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने कहा है सख्त कार्रवाई की जाएगी।
प्रदेश में निपुण लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए एआरपी की तैनाती की गई है। ये जिलों में शिक्षकों परामर्श देते हैं। शिक्षकों की ऑनलाइन ट्रेनिंग व सुधार का पर्यवेक्षण भी करते हैं। एआरपी 30 विद्यालयों में तय चेकलिस्ट के अनुसार जांच कर आवश्यक सुधार भी करवाते हैं।
विद्या समीक्षा केंद्र की ओर से फोन पर एआरपी के कामकाज का फीडबैक लिया गया तो लखनऊ के मोहनलालगंज, चित्रकूट के रामनगर, गोंडा के बेलसर व बभनजोत, सिद्धार्थनगर के जोगिया, बलरामपुर के गैंडास बुजुर्ग, उन्नाव के गंज मुरादाबाद व फतेहपुर चौरसिया, हरदोई के टोडरपुर व कोटवाना ब्लॉक एआरपी की ओर से शिक्षकों से अनुचित मांग की बात सामने आई।
इस सूचना के बाद महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने संबंधित जिलों के बीएसए व प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान को पत्र भेजकर जांच कराकर सीडीओ को सूचित करने के निर्देश दिए हैं। जांच की तथ्यात्मक आख्या राज्य परियोजना कार्यालय को भी भेजने को कहा है।
source http://www.primarykamaster.in/2023/04/blog-post_21.html
Comments
Post a Comment