CBSE : 10वीं व 12वीं में होंगे अधिक बहुविकल्पीय प्रश्न
नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की दसवीं व बारहवीं की परीक्षा में अब योग्यता आधारित अधिक बहु-विकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। वहीं, लघु व दीर्घ प्रश्नों के पूर्णांक कम होंगे। बोर्ड ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति की सिफारिशों के आधार पर यह बदलाव किए हैं। नई व्यवस्था अगले साल से नौवीं दसवीं व 11वीं-12वीं की परीक्षाओं पर लागू होगी।
10वीं में योग्यता आधारित बहु-विकल्पीय प्रश्नों का वेटेज 50 फीसदी व 12वीं में 40 फीसदी होगा। दसवीं में लघु व दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों का वेटेज 30 फीसदी, वस्तुनिष्ठ का 20% होगा। 12वीं में वस्तुनिष्ठ 20% वेटेज के साथ बहु- विकल्पीय होंगे। लघु व दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों का वेटेज 40% होगा।
बहुविकल्पीय प्रश्नों पर जोर: सीबीएसई
सीबीएसई ने 2024 में होने वाली कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के लिए अपनी मूल्यांकन योजना को नया रूप दिया है। साल 2024 में बहुविकल्पीय प्रश्न पर ज्यादा फोकस रहेगा। लघु एवं दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों के लिए भारांक (वेटेज) कम किया जाएगा। यह बदलाव हालांकि केवल 2023- 24 शैक्षणिक सत्र तक ही सीमित हो सकता है क्योंकि अगले साल नए राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा की शुरुआत के साथ बोर्ड परीक्षाओं में सुधार होने की संभावना है।
source http://www.primarykamaster.in/2023/04/cbse-10-12-mcqs.html
Comments
Post a Comment