उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के बीएड और बीएड (विशिष्ट शिक्षा) में आवेदन 15 जून तक
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के प्रवेश सत्र 2023-24 में बीएड के साथ ही बीएड विशिष्ट शिक्षा में भी प्रवेश लिए जाएंगे।
बीएड एवं बीएड विशिष्ट शिक्षा में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन और शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 15 जून है। विलंब शुल्क सहित 24 जून तक आवेदन होंगे। प्रवेश पत्र आठ जुलाई से डाउनलोड किए जा सकेंगे। परीक्षा 22 जुलाई को संभावित है।
प्रवेश परीक्षा आयोजन एवं संचालन समिति के समन्वयक प्रो. प्रदीप कुमार पांडेय ने बताया कि बीएड विशिष्ट शिक्षा में कुल 550 सीटें हैं।
U.P. Rajarshi Tandon Open University, Prayagraj
❤️ Apply Online B.Ed. / B.Ed. (SE)
Click Here
Click Here
• For Entrance form related query Email Id : bedbedse2023@uprtouentrance.co.in
source http://www.primarykamaster.in/2023/06/15.html
Comments
Post a Comment