Skip to main content

सवरकर क भ पढग यप बरड क छतर-छतरए नम शमल करन क लकर लब समय स चल रह थ कवयद

सावरकर को भी पढ़ेंगे यूपी बोर्ड के छात्र-छात्राएं, नाम शामिल करने को लेकर लंबे समय से चल रही थी कवायद



प्रयागराज : यूपी बोर्ड ने पाठ्यक्रम में महत्वपूर्ण बदलाव किया है। बोर्ड के छात्र-छात्राओं को विनायक दामोदर सावरकर समेत 50 महापुरुषों की जीवन गाथा पढ़ाई जाएगी। इसमें सावरकर के अलावा पं. दीन दयाल उपाध्याय, महावीर जैन, भारत रत्न महामना मदन मोहन मालवीय, अरविंद घोष, राजा राम मोहन राय, सरोजनी नायडू, नाना साहब के नाम शामिल हैं। नैतिक, योग, खेल एवं शारीरिक शिक्षा विषय में शामिल इन महापुरुषों की जीवन गाथा जुलाई में स्कूल खुलने के बाद से पढ़ाई जाएगी। यह विषय सभी विद्यार्थियों के लिए अनिवार्य हैं और इसमें पास होना आवश्यक है। हालांकि इसके अंक हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के अंकपत्र में शामिल नहीं होते।



इन महापुरुषों के नामों को लेकर यूपी बोर्ड में लंबे समय से कवायद चल रही थी। बोर्ड के विशेषज्ञों की ओर से महापुरुषों के नाम की सूची शासन को पहले ही भेजी जा चुकी थी, जिस पर अब मुहर लगी है। बोर्ड की वेबसाइट पर पाठ्यक्रम में इन महापुरुषों के नाम शामिल करते हुए उसे जारी कर दिया गया है। बोर्ड के 27 हजार से अधिक राजकीय, सहायता प्राप्त और वित्तविहीन स्कूलों में कक्षा नौ से 12 तक के एक करोड़ से अधिक छात्र-छात्राएं इन महापुरुषों की जीवनगाथा पढ़ेंगे।



कक्षा 9

चंद्रशेखर आजाद, बिरसा मुंडा, बेगम हजरत महल, वीर कुंवर सिंह, ईश्वरचंद्र विद्यासागर, गौतम बुद्ध, ज्योतिबा फूले, छत्रपति शिवाजी, विनायक दामोदर सावरकर, विनोबा भावे, श्रीनिवास रामानुजन और जगदीश चंद्र बोस।

कक्षा 10

मंगल पांडेय, रोशन सिंह, सुखदेव, लोकमान्य तिलक, गोपाल कृष्ण गोखले, महात्मा गांधी, खुदी राम बोस, स्वामी विवेकानंद।

कक्षा 11

राम प्रसाद बिस्मल, भगत सिंह, डॉ. भीमराव अंबेडकर, सरदार वल्लभ भाई पटेल, पं. दीन दयाल उपाध्याय, महाबीर जैन, महामना मदन मोहन मालवीय, अरविंद घोष, राजा राम मोहन राय, सरोजन नायडू, नाना साहब, महर्षि पतंजलि, शल्य चिकित्सक सुश्रुत और डॉ. होमी जहांगीर भाभा।

12वीं -

रामकृष्ण परमहंस, गणेश शंकर विद्यार्थी, राजगुरू, रवींद्रनाथ टैगोर, लाल बहादुर शास्त्रत्त्ी, रानी लक्ष्मी बाई, महाराणा प्रताप, बंकिम चंद्र चटर्जी, आदि शंकराचार्य, गुरु नानक देव, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम, रामानुजाचार्य, पाणिनी, आर्यभट्ट और सीवी रामन।


यूपी बोर्ड के पाठ्यक्रम में वीर सावरकर की जीवनी शामिल

● वेगम हजरत महल और नाना साहब सहित 50 महापुरुष भी शामिल 

● इसी सत्र से कक्षा नौ से 12 तक में पढ़ाई जाएगी जीवनगाथा

प्रयागराज : यूपी बोर्ड ने विनायक दामोदर सावरकर, चंद्रशेखर आजाद, अरविंद घोष, नाना साहब, सीवी रमन और बेगम हजरत महल सहित 50 महापुरुषों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की जीवनगाथा को पाठ्यक्रम में शामिल किया है। 2023-24 के सत्र से नैतिक शिक्षा के पाठ्यक्रम में इन महापुरुषों के बारे में कक्षा नौ से 12 तक के छात्र - छात्राएं पढ़ेंगे। कक्षा वार महापुरुषों के नाम परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in पर अपलोड कर दिए गए हैं।

भाजपा ने विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान जारी लोक कल्याण संकल्प पत्र में 50 महापुरुषों स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की जीवनगाथा को नैतिक शिक्षा के तहत पाठ्यक्रम में शामिल करने का वादा किया था। सरकार बनने के बाद शासन के निर्देश पर यूपी बोर्ड की पाठ्यक्रम समिति ने 50 महापुरुषों / स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का नाम शामिल करने का प्रस्ताव शासन को भेजा था। प्रस्ताव को पूर्व में मंजूरी मिल गई थी। माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर नैतिक शिक्षा के पाठ्यक्रम में इसे जोड़ा गया है।

परिषद की वेबसाइट खोलने पर बाईं ओर पाठ्यक्रम 23-24 विंडो दिखेगी । इस पर क्लिक करने पर कक्षावार सिलेबस का चार्ट दिखाई देगा। इसमें सभी विषय और उसके कोड लिखे हुए हैं। मारल स्पोर्ट्स एवं फिजिकल एजुकेशन विषय के सामने डाउनलोड आप्शन पर क्लिक करने पर नैतिक शिक्षा पाठ्यक्रम के पेज पर सबसे नीचे महापुरुषों की जीवनगाथा का अध्ययन दिखेगा।

आजाद से लेकर परमहंस तक की जीवनी पढ़ेंगे छात्र

◆ 12वीं तक के नैतिक शिक्षा विषय में 50 महापुरुषों की जीवन गाथा शामिल

◆ एक जुलाई से स्कूल खुलने के बाद इसी सत्र से जीवन गाथा का छात्र कर सकेंगे अध्ययन

प्रयागराज : यूपी बोर्ड ने अपने नौवीं से 12वीं तक के पाठ्यक्रम में 50 महापुरुषों की जीवन गाथा शामिल की है। नैतिक शिक्षा विषय में शामिल इन महापुरुषों में अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद से लेकर रामकृष्ण परमहंस समेत अन्य महापुरुषों की जीवन गाथा पढ़ाई जाएगी। विद्यार्थी इन महापुरुषों की जीवन गाथा इसी सत्र से जुलाई में स्कूल खुलने के बाद पढ़ सकेंगे।

भारतीय जनता पार्टी ने 2022 के विधान सभा चुनाव के लिए जारी लोक कल्याण संकल्प पत्र में महापुरुषों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की जीवन गाथा शैक्षिक पाठ्यक्रम में शामिल करने का वादा किया था। इन महापुरुषों के नामों को लेकर यूपी बोर्ड में लंबे समय से मंथन चल रहा था।

आखिरकार यूपी बोर्ड में महापुरुषों के नामों को लेकर सहमति बन गई है। बोर्ड की तरफ से वेबसाइट पर पाठ्यक्रम में इन महापुरुषों के नाम शामिल करते हुए उसे जारी कर दिया है। अब विद्यार्थी इसी सत्र से महापुरुषों की जीवन गाथा पढ़ सकेंगे। महापुरुषों की जीवनगाथा पढ़ने के लिए बोर्ड के 27 हजार से अधिक राजकीय, सहायता प्राप्त और वित्तविहीन स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा नौ से 12 तक के एक करोड़ से अधिक छात्र-छात्राओं इंतजार आखिरकार खत्म हो गया।

नौवीं कक्षा के पाठ्यक्रम में शामिल महापुरुष चंद्रशेखर आजाद, बिरसा मुंडा, बेगम हजरत महल, वीर कुंवर सिंह, ईश्वरचंद्र विद्यासागर, गौतम बुद्ध, ज्योतिबा फूले, छत्रपति शिवाजी, विनायक दामोदर सावरकर, विनोबा भावे, श्रीनिवास रामानुजन और जगदीश चंद्र बोस ।

10वीं कक्षा के पाठ्यक्रम में शामिल महापुरुष : मंगल पांडेय, ठाकुर रोशन सिंह, सुखदेव लोकमान्य तिलक, गोपाल कृष्ण गोखले, महात्मा गांधी, खुदी राम बोस, स्वामी विवेकानंद ।

11वीं कक्षा के पाठ्यक्रम में शामिल महापुरुष राम प्रसाद विस्मल, शहीद-ए-आजम भगत सिंह, डॉ. भीमराव अंबेडकर, सरदार वल्लभ भाई पटेल, पं. दीन दयाल उपाध्याय, महावीर जैन, महामना मदन मोहन मालवीय, अरविंद घोष, राजा राम मोहन राय, सरोजनी नायडू, नाना साहब, महर्षि पतंजलि, शल्य चिकित्सक सुश्रुत और डॉ. होमी जहांगीर भाभा

12वीं कक्षा के पाठ्यक्रम में शामिल महापुरुष रामकृष्ण परमहंस, अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी, राजगुरु, रवींद्रनाथ टैगोर, लाल बहादुर शास्त्री, रानी लक्ष्मी बाई, महाराणा प्रताप, बंकिम चंद्र चटर्जी, आदि शंकराचार्य, गुरु नानक देव, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम, रामानुजाचार्य, पाणिनी, आर्यभट्ट और सीवी रमन ।


source http://www.primarykamaster.in/2023/06/blog-post_23.html

Comments

Popular posts from this blog

प्राथमिक शिक्षक संघ ने कोरोना काल में माह अप्रैल से 16 मई 2021 तक मृत 1621 शिक्षक-कर्मचारी की सूची की जारी

प्राथमिक शिक्षक संघ ने कोरोना काल में माह अप्रैल से 16 मई 2021 तक मृत 1621 शिक्षक-कर्मचारी की सूची की जारी   source http://www.primarykamaster.in/2021/05/16-2021-1621.html

एक दिन का वेतन काटने के प्रा0शि0संघ के प्रस्ताव को जू0हा0 (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ ने किया खारिज, मुख्य सचिव को पत्र लिख वेतन कटवाने से किया स्पष्ट इनकार

via प्राइमरी का मास्टर ● इन | Primary Ka Master | District News | Basic Shiksha | Shikshamitra https://ift.tt/3yIhjLL

फतेहपुर : आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव भव्य रूप में मनाए जाने के सम्बन्ध में दिशा निर्देश जारी, देखें

via प्राइमरी का मास्टर ● इन | Primary Ka Master | District News | Basic Shiksha | Shikshamitra https://ift.tt/3fNWTJd