🆕
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय ने सत्र 2023 -24 की बीएड एवं बीएड विशिष्ट शिक्षा प्रवेश परीक्षा के लिए विलंब शुल्क के साथ आवेदन तिथि को बढ़ा दिया है। अब अभ्यर्थी 30 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
कुलपति प्रो. सीमा सिंह ने कई आवेदकों की मांग के बाद शनिवार को यह निर्णय लिया है। बीएड एवं बीएड विशिष्ट शिक्षा प्रवेश परीक्षा समिति के समन्वयक प्रो. पीके पांडेय ने बताया कि अब विलंब शुल्क सहित ऑनलाइन पंजीकरण, आवेदन एवं शुल्क भुगतान की तिथि 30 जून तक बढ़ा दी गई है।
इसके साथ ही नई व्यवस्था के अनुसार ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि संशोधन अवधि एक जुलाई से 10 जुलाई तक निर्धारित की गई है। प्रवेश पत्र 22 जुलाई से डाउनलोड किए जा सकेंगे। प्रवेश परीक्षा की संभावित तिथि पांच अगस्त निर्धारित की गई है। परीक्षाफल के परिणाम 12 अगस्त को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जारी होगा।
U.P. Rajarshi Tandon Open University, Prayagraj
Click Here
source http://www.primarykamaster.in/2023/06/15.html
Comments
Post a Comment