16 जून से परिषदीय और 01 जुलाई से खुलेंगे कस्तूरबा विद्यालय
प्रदेश के प्राइमरी और मिडिल स्कूलों में शिक्षण कार्य 16 जून से प्रारंभ हो जाएंगे। जबकि कस्तूरबा गांधी आवासीय स्कूल एक जुलाई खुलेंगे। कस्तूरबा गांधी स्कूलों में अभी कक्षा छह से आठ तक पढ्ने बालिकाओं को शिक्षा दी जाती है। हालांकि इनको इंटर कॉलेज में परिवर्तित करने की तैयारी चल रही है।
भीषण गर्मी के बावजूद बच्चों के लिए स्कूल खुल रहे हैं। हालांकि इतनी गर्मी में पठन-पाठन होना संभव नहीं लग रहा। फिलहाल विभाग ने जो व्यवस्था बनाई है, उसके मुताबिक 16 जून से इसको खोला जाएगा।
जून से स्कूल खोलने का कारण दिसंबर और जनवरी माह में शीतावकाश की पंद्रह दिन की छुट्टी का निर्धारण पहले से करना है। जबकि कस्तूरबा गांधी आवासीय स्कूल एक जुलाई से खुलेंगे। इन स्कूलों में शीतावकाश नहीं होता । इसीलिए इनको एक जुलाई को खोलने का निर्णय लिया गया है। प्रदेश में अमूमन 23 जून के बाद ही मानसून आता है। इससे साफ है कि मानसून आने से पहले तक परिषदीय स्कूल के बच्चों को गर्मी झेलनी पड़ेगी।
source http://www.primarykamaster.in/2023/06/16_7.html
Comments
Post a Comment