पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा 20 जुलाई से 05 अगस्त तक होगी आयोजित
लखनऊ : पॉलीटेक्निक संस्थानों में प्रवेश के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा 20 जुलाई से 5 अगस्त तक आयोजित होंगी। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद ने पालिटेक्निक प्रवेश परीक्षा के तिथियों की घोषणा कर दी है। प्रवेश परीक्षा परिषद के सचिव एसके श्रीवास्तव ने बताया कि अब 21 जून से 27 तक विद्यार्थियों के पास फार्म संशोधन तथा ए़क से अधिक विकल्प चुनने का मौका होगा।
उन्होंने बताया कि प्रवेश परीक्षा के लिए चयनित परीक्षा केन्द्रों की सूची तैयार हो चुकी है और उन केन्द्रों पर पारदर्शी एवं साफ-सुथरे तरीके से परीक्षाएं आयोजित करने की व्यवस्था की जा रही है।
source http://www.primarykamaster.in/2023/06/20-05.html
Comments
Post a Comment