वर्ष 2024 की कक्षा - 10/12 की परीक्षाओं के परीक्षा आवेदन पत्रों एवं शैक्षिक सत्र 2023-24 के कक्षा-9/11 के छात्र / छात्राओं के ऑनलाइन अग्रिम पंजीकरण को भरवाये जाने की तिथियों में वृद्धि किये जाने के सम्बन्ध में।
यूपी बोर्ड : नौवीं और 11वीं में अग्रिम पंजीकरण को बचें आखिरी तीन दिन
प्रयागराज | यूपी बोर्ड के स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के नौवीं और 11वीं में अग्रिम पंजीकरण के लिए महज तीन दिन का समय शेष है। बोर्ड की तरफ से अग्रिम पंजीकरण के लिए 10 सितंबर तक का समय दिया गया है। विद्यालयों के अपने यहां के छात्र-छात्राओं का पंजीकरण कराकर शुल्क चालान के माध्यम से कोषागार में एक मुश्त जमा करने की अंतिम तिथि 10 सितंबर निर्धारित की गई है। 11 सितंबर से 13 सितंबर तक छात्र-छात्राओं के विवरणों की चेकलिस्ट प्राप्त करके संस्था प्रधान द्वारा उनके विवरण की जांच करने का निर्देश दिया गया है।
वर्ष 2024 की कक्षा - 10/12 की परीक्षाओं के परीक्षा आवेदन पत्रों एवं शैक्षिक सत्र 2023-24 के कक्षा-9/11 के छात्र / छात्राओं के ऑनलाइन अग्रिम पंजीकरण को भरवाये जाने की तिथियों में वृद्धि किये जाने के सम्बन्ध में।
यूपी बोर्ड : कक्षा नौ से 12वीं के दाखिले अब दस सितंबर तक
प्रयागराज : यूपी बोर्ड ने कक्षा नौ से 12 तक में प्रवेश की अंतिम तिथि अब दस सितंबर तक बढ़ा दी है। पहले बगैर विलंब शुल्क हाईस्कूल और इंटर के छात्र-छात्राओं के प्रवेश की अंतिम तिथि दस अगस्त थी और शैक्षिक विवरणों को बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड करने की आखिरी तारीख 16 अगस्त थी। 100 रुपये विलंब शुल्क के साथ पंजीकरण की अंतिम तिथि 20 अगस्त थी।
इसी प्रकार कक्षा नौ व 11 के विद्यार्थियों के विवरण और कोषागार में जमा अग्रिम पंजीकरण शुल्क की सूचना 25 अगस्त तक अपलोड होनी थी। सचिव दिब्यकांत शुक्ल के अनुसार कक्षा 10 व 12 में विलंब शुल्क 100 के साथ दस सितंबर तक विवरण अपलोड होंगे। कक्षा 9 व 11 में भी अग्रिम पंजीकरण तो दस सितंबर तक होंगे हालांकि विलंब शुल्क नहीं लगाया गया है। स्कूलों के प्रधानाचार्य कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्राओं के विवरणों की चेकलिस्ट प्राप्त करते हुए 11 से 13 सितंबर तक इसे जांचेंगे।
source http://www.primarykamaster.in/2023/08/12_26.html
Comments
Post a Comment