माध्यमिक शिक्षा में भी अब छुट्टियों के आवेदन मोबाइल एप के जरिए
शासन ने मानव संपदा पोर्टल पर विकसित किया एप
लखनऊ। प्रदेश के राजकीय व अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों (एडेड) में शिक्षकों व शिक्षणेतर कर्मचारियों के छुट्टियों के आवेदन व स्वीकृत करने की प्रक्रिया मोबाइल एप के माध्यम से होगी। इसके लिए एमस्थापना नाम से मोबाइल एप विकसित किया गया है। जिसे मानव संपदा पोर्टल पर उपलब्ध लिंक से डाउनलोड किया जा सकता है।
प्रदेश में बेसिक व माध्यमिक शिक्षा में कार्य सुगमता के लिए लगातार नवाचार किए जा रहे हैं। पूर्व में जहां ग्रेच्युटी व मृतक आश्रित आदि से जुड़े भुगतान के आवेदन व इनके निस्तारण की प्रक्रिया ऑनलाइन की गई। वहीं छुट्टियां भी ऑनलाइन आवेदन व स्वीकृति की व्यवस्था थी। अब इसे और सरल करते हुए मोबाइल एप की सुविधा भी शुरू कर दी गई है। इससे अब कहीं से भी छुट्टियों के आवेदन किए जा सकेंगे।
महानिदेशक स्कूल विजय किरन आनंद ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से चल रहे राजकीय व एडेड माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों व शिक्षणेतर कर्मचारियों के छुट्टियों के आवेदन के लिए मोबाइल एप व्यवस्था लागू कर दी गई है। सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक, मंडलीय उप शिक्षा निदेशक व डीआईओएस को उन्होंने निर्देश दिया है कि अवकाश आवेदन व स्वीकृत इसी एप के माध्यम से किया जाए।
source http://www.primarykamaster.in/2023/09/blog-post_21.html
Comments
Post a Comment