Navodaya Vidyalaya : 50 फीसदी छात्रों के साथ जानिए कब खुलेंगे नवोदय विद्यालय
नवोदय विद्यालय समिति की तरफ से जारी नोटिस के मुताबिक पहले चरण में कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के लिए स्कूल स्थानीय राज्य सरकारों के निर्देशों के अनुरूप खोले जाएंगे. जहां पर भी स्कूल खुलेंगे वे राज्य/केंद्र शासित प्रदेश की सरकार की ओर से जा दिशा-निर्देशों का पूरी तरह से पालन करेंगे.
नई दिल्ली. : कोरोना वायरस संक्रमण की दर में कमी आने के बाद स्कूल और कॉलेज खोले जा रहे हैं. इसी बीच नवोदय स्कूलों को भी खोलने को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है. जिसके मुताबिक नवोदय विद्यालय को 50 फीसदी क्षमता के साथ चरण बद्ध तरीके से 31 अगस्त से खोला जाएगा. हालांकि इस दौरान केंद्र शासित प्रदेशों और राज्य सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइंस का ध्यान रखा जाएगा.
नवोदय विद्यालय समिति की तरफ से जारी नोटिस के मुताबिक पहले चरण में कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के लिए स्कूल स्थानीय राज्य सरकारों के निर्देशों के अनुरूप खोले जाएंगे. जहां पर भी स्कूल खुलेंगे वे राज्य/केंद्र शासित प्रदेश की सरकार की ओर से जा दिशा-निर्देशों का पूरी तरह से पालन करेंगे.
इसके अलावा समिति की तरफ से छात्रों को अभिभावकों की अनुमति से ही स्कूल आने दिया जाएगा और हॉस्टल में ठहरने की अनुमति दी जाएगी. वहीं, जो छात्र स्कूल नहीं आना चाहेंगे उनपर दबाव नहीं डाला जाएगा. साथ ही पहले तरह ऑनलाइन क्लासेज भी संचालित होती रहेंगी.
source http://www.primarykamaster.in/2021/08/navodaya-vidyalaya-50.html
Comments
Post a Comment