30 हजार विद्यार्थियों की शुल्क भरपाई फंसी, खाता संबंधी खामियों के चलते नहीं हो पाया केंद्रांश का भुगतान
30 हजार विद्यार्थियों की शुल्क भरपाई फंसी, खाता संबंधी खामियों के चलते नहीं हो पाया केंद्रांश का भुगतान
◆ समस्या के समाधान के लिए केंद्रीय मंत्रालय ने कल दिल्ली में बुलाई बैठक
लखनऊ : यूपी के 30 हजार विद्यार्थियों की शुल्क भरपाई फंस गई है। इन्हें पिछले सत्र में भुगतान किया जाना था लेकिन अभी तक इनके खातों में केंद्रांश नहीं पहुंचा है। पहले इस समस्या का कारण खातों का सत्यापन न होना बताया जा रहा था। अब जब इन्हें सत्यापित कर लिया गया है तो खाते चालू न होने से राशि नहीं जा पा रही है। इस तरह की समस्याओं के स्थायी समाधान के लिए केंद्रीय सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रालय ने 8 सितंबर को दिल्ली में एक बैठक बुलाई है। जिन विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति और शुल्क भरपाई की राशि फंसी है, वे सभी अनुसूचित जाति के हैं। वित्त वर्ष 2021-22 में 31 मार्च तक दो लाख विद्यार्थियों के खातों में केंद्रांश नहीं भेजा गया जबकि राज्यांश का भुगतान हो चुका था । इस मामले में केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय से संपर्क किया गया तो 1.70 लाख विद्यार्थियों को केंद्रांश का भुगतान हो गया। इसके बावजूद 30 हजार विद्यार्थियों को अभी तक भुगतान नहीं हो पाया है।
समाज कल्याण विभाग का कहना है कि इन विद्यार्थियों के खातों के संचालन में दिक्कत आ रही है। इसके चलते डीबीटी के माध्यम से राशि ट्रांसफर नहीं हो पा रही है। इस तरह की दिक्कतें अन्य राज्यों में भी आ रही हैं। इसलिए भुगतान में देरी हुई है। इन समस्याओं के समाधान के लिए 8 सितंबर को दिल्ली में होने वाली बैठक में विचार-विमर्श किया जाएगा। जिससे भविष्य में इस तरह की दिक्कतों को आसानी से हल किया जा सके।
source http://www.primarykamaster.in/2022/09/30.html
Comments
Post a Comment