यूपी बोर्ड ने सप्ताहवार पढ़ाई का जारी किया पाठ्यक्रम
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने शिक्षण व्यवस्था में सुधार की दिशा में एक और कदम उठाया है।बोर्ड की ओर से सप्ताहवार पढ़ाई के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। हालांकि सीबीएसई समेत अन्य बोर्डों में यह व्यवस्था पहले से लागू है।
32 सप्ताह के लिए जारी कार्यक्रम में यह निर्धारित कर दिया गया है कि किस सप्ताह में कितना पाठ्यक्रम पढ़ाया जाना है। इस व्यवस्था के निर्धारण से यूपी बोर्ड के सभी विद्यालयों में एक साथ पढ़ाई चलेगी। किसी भी विद्यालय में पाठ्यक्रम आगे पीछे नहीं होगा। साथ ही समय से पाठ्यक्रम पूरा होगा।
इससे स्कूलों में पठन-पाठन की स्थिति भी पता चल सकेगी। कहां पर पढ़ाई की स्थिति पिछड़ी हुई और कहां पर पाठ्यक्रम निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चल रहा है, इसकी जानकारी मिल सकेगी। यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने बताया कि परिषद की ओर से सप्ताहवार पाठ्यक्रम वेबसाइट पर जारी किया गया है।
source http://www.primarykamaster.in/2022/09/blog-post_82.html
Comments
Post a Comment