देव दीपावली पर साढ़े तीन लाख दिए जलाएंगे वाराणसी के बेसिक शिक्षक, बीएसए वाराणसी ने दिया आदेश, दिया, तेल और बाती का खर्चा देगा पर्यटन विभाग
देव दीपावली पर साढ़े तीन लाख दिए जलाएंगे वाराणसी के बेसिक शिक्षक, बीएसए वाराणसी ने दिया आदेश, दिया, तेल और बाती का खर्चा देगा पर्यटन विभाग
शिक्षा अधिकारी ने यह काम देव दीपावली पर शिक्षकों को दीये जलाने के लिए जारी किया है। इसमें बेसिक शिक्षकों को साढ़े तीन लाख दीये जलाने को कहा गया है। दिया और तेल बाती पर्यटन विभाग उपलब्ध कराएगा।
source http://www.primarykamaster.in/2022/10/blog-post_1.html
बाबा भोलेनाथ की नगरी काशी में देव दीपावली पर 10 लाख दीए जलाए जाएंगे। इनमें से साढ़े तीन लाख दिए बेसिक शिक्षा विभाग जलवाएगा। इसके लिए जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी ने विभागीय शिक्षकों के लिए निर्देश जारी किया है।
शिक्षा अधिकारी ने यह काम देव दीपावली पर शिक्षकों को दीये जलाने के लिए जारी किया है। इसमें बेसिक शिक्षकों को साढ़े तीन लाख दीये जलाने को कहा गया है। दिया और तेल बाती पर्यटन विभाग उपलब्ध कराएगा।
बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार पाठक की ओर से जारी आदेश के मुताबिक शिक्षकों को 10 अलग अलग सेक्टरों में 35,000 हजार दीये जलाने है। देव दिपावली पर सेक्टर 11 से सेक्टर 20 तक के दिए शिक्षकों को जलाने हैं। बीएसए ने हर सेक्टर के लिए प्रभारी भी नियुक्त किया हैं।
source http://www.primarykamaster.in/2022/10/blog-post_1.html
Comments
Post a Comment