निपुण भारत मिशन के लक्ष्यों को चरणबद्ध रूप से हासिल करने हेतु "विद्यालय नेतृत्व विकास कार्यक्रम" SLDP के अंतर्गत राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा Head Teacher Youtube Live का आयोजन दिनांक 15 सितंबर 2022 (बृहस्पतिवार) को पूर्वान्ह 11 AM से 12:15 PM तक किया जा रहा है।
विस्तृत एजेंडा बिंदु संलग्न पत्र में उल्लिखित है।
🔴 मीटिंग लिंक : https://bit.ly/HTYTLive1
अतः सभी डायट प्राचार्य, BSA, BEO, SRG, ARP, डायट मेंटर्स कृपया उपरोक्त लिंक को सभी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं कम्पोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापक/प्रधानाध्यापिकाओं के साथ साझा करते हुए शत-प्रतिशत प्रतिभागिता सुनिश्चित कराने का कष्ट करें।
आज्ञा से
महानिदेशक, स्कूल शिक्षा
उत्तर प्रदेश
source http://www.primarykamaster.in/2022/09/head-teacher-youtube-live-15-2022.html
Comments
Post a Comment