120 राजकीय महाविद्यालयों को 1080 टैबलेट देगी योगी सरकार, जानिए क्या होगा फायदा
प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को ग्रामीण इलाकों के 120 राजकीय महाविद्यालयों को तोहफा दिया। इन महाविद्यालयों के पुस्तकालयों के लिए 1080 प्री-लोडेड टैबलेट खरीदने के लिए बजट मंजूर कर दिया गया है।
उच्च शिक्षा विभाग के विशेष सचिव योगेन्द्र दत्त त्रिपाठी की तरफ से निदेशक उच्च शिक्षा को अवगत कराया गया है कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में मंजूर की गई 4.80 करोड़ रुपये में से 168.75 करोड़ रुपये जारी कर दिए गए हैं।
इसी तरह एक अन्य आदेश में ग्रामीण क्षेत्रों के राजकीय महाविद्यालयों को पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए ई-लर्निंग पार्क, वाई-फाई इंटरनेट कनेक्शन एवं एक्सेस विकसित करने के लिए भी धन जारी किया गया है। इससे हर महाविद्यालय को पांच कंप्यूटर, पांच प्रिंटर, तीन टेबल कुर्सी और वाईफाई तथा इंटरनेट की सुविधा मिलेगी। उच्च शिक्षा विभाग ने इसके लिए 3.11 करोड़ रुपये जारी किया है।
source http://www.primarykamaster.in/2021/06/120-1080.html
Comments
Post a Comment