शिक्षिका को धमकाने और अभद्र व्यवहार पर खंड शिक्षा अधिकारी निलंबित, पहले भी रहा विवादों से नाता।
बुलंदशहर। पंचायत चुनावों में ड्यूटी के दौरान एक शिक्षिका को लखावटी एबीएसए द्वारा धमकाना और अभद्र व्यवहार करना भारी पड़ गया। शिक्षिका की शिकायत का महिला आयोग ने संज्ञान लेकर डीएम को जांच के आदेश दिए।
मामले की जांच कराई गई तो आरोप सही मिले। शासन ने एबीएसए को सस्पेंड कर मेरठ कार्यालय से संबद्ध कर दिया है। शिक्षिका ने एबीएसए के खिलाफ गौतमबुद्धनगर के कासना थाने में भी तहरीर दी है। पूर्व में भी जिला व्यायाम शिक्षक और एबीएसए के बीच मारपीट हुई थी। एबीएसए को तब भी सस्पेंड किया गया था। एबीएसए पर पहले भी आरोप लग चुके हैं।
source http://www.primarykamaster.in/2021/06/blog-post_892.html
Comments
Post a Comment