पुरानी पेंशन बहाली के लिए प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर लाखों ट्वीट्स
पुरानी पेंशन की बहाली के लिए उप्र प्राथमिक शिक्षक संघ के बनैर तले #WeWantOldPension के द्वारा बड़ी संख्या में ट्वीट किए गए। प्रदेश के बेसिक शिक्षकों ने सुबह 10 बजे से अभियान चलाया। इस दौरान 1.4 मिलियन ( लगभग 14 लाख) ट्वीट किए जाने का दावा किया गया है।
प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. दिनेश चंद्र शर्मा ने कहा कि इतनी संख्या में ट्वीट विश्वस्तर की ट्रेंडिंग में प्रथम स्थान पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में शिक्षक/ कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली के लिए बढ़-चढ़कर ट्वीट किए। कहा, जब तक सरकार प्रदेश में नई पेंशन स्कीम खत्म कर पुरानी पेंशन लागू नहीं कर देती, तब तक यह संघर्ष जारी रहेगा।
सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक चले अभियान के तहत हैशटैग वी वांट ओल्ड पेंशन 1.4 मिलियन (लगभग 14 लाख) ट्वीट कर इंडिया ट्रेंडिंग में प्रथम पर जगह बनाई। शिक्षकों ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली तक संघर्ष जारी रहेगा। इसी क्रम में शनिवार को ट्विटर पर अभियान चलाया गया।
source http://www.primarykamaster.in/2021/06/blog-post_170.html
Comments
Post a Comment