CBSE : सीबीएसई 10वीं और 12वीं के सिलेबस में फिर कटौती की संभावना
सीबीएसई द्वारा कोरोना संक्रमण के कारण फिर एक बार 10वीं-12वीं के सत्र 2021-22 के सिलेबस में कटौती की जाएगी। इसको लेकर बोर्ड द्वारा योजना बनाई जा रही है। बोर्ड की मानें तो कोविड-19 का असर इस बार के भी शैक्षणिक सत्र पर हुआ है। अप्रैल से ही ऑनलाइन कक्षाएं चल रही हैं। ऐसे में सिलेबस कटौती की संभावना इस बार भी बन रही है। बोर्ड द्वारा 2020 में कोरोना के कारण स्कूल बंद होने और सिलेबस पूरा नहीं होने के कारण 30 फीसदी सिलेबस में कटौती की गयी थी।
दसवीं-12वीं बोर्ड परीक्षा में भी सिलेबस कम किया गया था। वहीं नौंवी-11वीं में भी 30 फीसदी सिलेबस कम किया गया। बोर्ड अब इस 30 फीसदी को 2022 के बोर्ड परीक्षा में भी लागू कर सकता है। जल्द ही इसकी जानकारी बोर्ड द्वारा स्कूलों को दी जाएगी।
ऑनलाइन पढ़ाई का असर सिलेबस पर होता है। अब भी कई स्कूल ऑनलाइन पढ़ाई नहीं करवा पा रहे हैं। ऐसे में सिलेबस कम रहेगा तो छात्रों को राहत मिलेगी। सिलेबस कम होने की संभावना है।
30 फीसदी सिलेबस हटा कर हो रही पढ़ाई
ज्यादातर स्कूलों में 30 फीसदी सिलेबस को कम करके ही पढ़ाया जा रहा है। चूंकि सिलेबस नौंवी से 12वीं तक कम हुआ है। ऐसे में नौंवी और 11वीं के छात्र इस बार प्रमोट करके 10वीं और 12वीं में गये हैं। ऐसे में उन्हें 30% सिलेबस कम करके ही पढ़ाई करवायी जा रही है।
source http://www.primarykamaster.in/2021/06/cbse-10-12.html
Comments
Post a Comment