कॉलेजों में नए कोर्सों के लिए 18 अगस्त तक मिलेगी सम्बद्धता, 22 जुलाई तक जमा होंगे ऑनलाइन आवेदन
प्रदेश के विश्वविद्यालयों में नए पाठ्यक्रमों के लिए अनापत्ति प्रस्ताव 8 जुलाई तक ऑनलाइन जमा किए जा सकेंगे। एनओसी जारी करने की अंतिम तिथि 22 जुलाई और विवि द्वारा सम्बद्धता प्रदान करने की अंतिम तिथि 18 अगस्त है। इस संबंध में मंगलवार को उच्च शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।
सम्बद्धता व एनओसी के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जाएगा। संशोधित समय सारणी के अनुसार विश्वविद्यालय में ऑनलाइन जमा किए गए प्रस्ताव के भूमि संबंधित अभिलेखों का राजस्व विभाग से सत्यापन कराए जाने की तिथि 15 जुलाई कर दी गई है। एनओसी भी 22 जुलाई तक ऑनलाइन जारी की जाएगी।
संस्था द्वारा निरीक्षण मंडल गठन के लिए आवेदन किए जाने की तिथि 26 जुलाई तय की गई है। 30 जुलाई तक निरीक्षण मंडल का गठन कर निरीक्षण रिपोर्ट 10 अगस्त तक देनी होगी। विवि द्वारा संबद्धता ऑनलाइन प्रदान करने की अंतिम तिथि 18 अगस्त निर्धारित की गई है। यदि किसी को इस पर आपत्ति है तो शासन में अपील करने की अंतिम तिथि 24 अगस्त और शासन स्तर से अपील निस्तारित करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त निर्धारित की गई।
source http://www.primarykamaster.in/2021/06/18-22.html
Comments
Post a Comment